Operation Sindoor Consequences: थलसेना, वायुसेना और नौसेना की बड़ी तैनाती, राफेल और टैंक मैदान में

Operation Sindoor Consequences: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है. इससे उत्तर भारत में हवाई यात्रा सेवा प्रभावित हुई है. जानिए किन शहरों में फ्लाइट्स हुईं रद्द और सेना की बड़ी तैयारियां.

By Rajeev Kumar | May 7, 2025 10:15 AM
feature

Operation Sindoor Consequences: भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद देशभर में असर देखने को मिल रहा है. खासकर उत्तर भारत की हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. श्रीनगर हवाई अड्डा पूरी तरह बंद है और वहां से बुधवार को कोई भी वाणिज्यिक उड़ान संचालित नहीं हो रही है.

कई हवाई अड्डों पर उड़ानों पर लगी रोक

इंडिगो एयरलाइंस ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और बीकानेर जैसे शहरों के लिए यात्रा सलाह जारी की है और यात्रियों को फ्लाइट की स्थिति चेक करने को कहा है.

स्पाइसजेट ने भी धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर से सभी उड़ानें अगली सूचना तक रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने भी पुणे और अमृतसर से कुछ उड़ानों को रोक दिया है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ा असर

कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. एयरलाइंस ने यात्रियों से वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट लेते रहने की अपील की है.

राजस्थान में सैन्य अलर्ट, NOTAM जारी

राजस्थान के ऊपर एक सैन्य चेतावनी (NOTAM) जारी की गई है जो बुधवार दोपहर से गुरुवार रात तक प्रभावी रहेगी. इसे जारी करने के पीछे जारी सैन्य अभ्यासों को वजह बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor Explained: भारत ने पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत का बदला कब, कहां और कैसे लिया, जानिए हर वो बात जो जानना चाहते हैं आप

थलसेना, वायुसेना और नौसेना भी सक्रिय

जोधपुर की डेजर्ट कोर (12 Corps) युद्धक टैंकों के साथ वेलिडेशन ड्रिल कर रही है.

साउथ वेस्टर्न कमांड ने स्पेशल हेलिबोर्न ऑपरेशन शुरू किया है.

वज्र कोर (जलंधर) एयरफोर्स के साथ मिलकर डीप इनसर्शन मिशन पर काम कर रही है.

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण शुरू किया है.

वायुसेना द्वारा “आक्रमण” अभ्यास में राफेल फाइटर जेट्स को तैनात किया गया है, जो सटीक ग्राउंड अटैक और एयर डिफेंस ड्रिल्स कर रहे हैं.

अमेरिका की प्रतिक्रिया

बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है यह तनाव “बहुत जल्द खत्म” होगा. उन्होंने दोनों देशों के बीच वर्षों पुराने विवाद को भी स्वीकारा.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 1971 के बाद फिर गूंजे धमाके, भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारे, खत्म किया आतंकी ठिकाने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version