Operation Sindoor: ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’ से शुरू हुई तीनों सेनाओं की ब्रीफिंग

Operation Sindoor: ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है- राष्ट्रकवि रामधीर सिंह दिनकर की ये पंक्ति वर्तमान भारत-पाकिस्तान तनाव पर सटीक बैठती है. यही वजह है कि भारतीय सेना की ब्रीफिंग इस पंक्ति से शुरू हुई.

By Abhishek Pandey | May 12, 2025 2:44 PM
an image

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनावपूर्ण हालातों के बीच भारतीय सेना की ब्रीफिंग आज एक दमदार संदेश के साथ शुरू हुई. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध पंक्ति – “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है” – से शुरू हुई इस ब्रीफिंग ने न केवल काव्यात्मक चेतावनी दी, बल्कि यह पाकिस्तान की हालिया हरकतों पर सीधा हमला था.

पाकिस्तान ने चुनी आतंक की राह, भारत ने दिया सटीक जवाब

भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान की कार्रवाई को ‘शर्मनाक’ बताया. उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप किया, और वह भी आतंकवादियों के लिए. इसी कारण हमें जवाब देना पड़ा.”

एयर मार्शल भारती ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने ड्रोन और यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles) के जरिए कई हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने उसे विफल कर दिया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान द्वारा भेजी गई कई लहरों में ड्रोन और यूसीएवी (Unmanned Combat Aerial Vehicles) को भारत की स्वदेशी सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और हमारी एयर डिफेंस फोर्स ने पूरी तरह नाकाम कर दिया.”

Also Read: ‘पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ लड़ाई को अपना बना लिया’, प्रेस ब्रीफिंग में दी गई जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version