Operation Sindoor: 8 घंटे में ही ‘बाप-बाप’ करने लगा पाकिस्तान, नुकसान पर फिर बोले CDS अनिल चौहान

Operation Sindoor: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने पुणे में एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में नुकसान को लेकर फिर से बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया था और 8 घंटे में ही भारत को फोन कर सिजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा.

By ArbindKumar Mishra | June 3, 2025 3:52 PM
an image

Operation Sindoor: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पुणे में एक विश्वविद्यालय में व्याख्यान में कहा, “10 मई को लगभग 1 बजे, पाकिस्तान का उद्देश्य 48 घंटों में भारत को अपने घुटनों पर लाना था. कई हमले किए गए और संघर्ष को बढ़ा दिया. हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. ऑपरेशन जो उन्होंने सोचा था कि 48 घंटे तक चलेगा, लेकिन 8 घंटे में ही उसने हार मान ली और बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने टेलीफोन उठाया और कहा कि वे बात करना चाहते हैं.”

पाकिस्तान के साथ संघर्ष में नुकसान पर फिर सीडीएस ने दिया बयान

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारत को हुए नुकसान के बारे में पूछे जाने पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा, “जब मुझसे हमारी तरफ से हुए नुकसान के बारे में पूछा गया, तो मैंने कहा कि ये महत्वपूर्ण नहीं हैं. परिणाम महत्वपूर्ण है. पेशेवर सैन्य बलों पर नुकसान का कोई असर नहीं पड़ता. नुकसान के बारे में बात करना बहुत सही नहीं होगा. मान लीजिए कि आप क्रिकेट टेस्ट मैच खेलने जाते हैं, और आप किसी भी तरह से जीत जाते हैं, तो कितने विकेट, कितनी गेंदें और कितने खिलाड़ी हैं, इसका कोई सवाल ही नहीं है. तकनीकी मापदंडों के आधार पर, हम यह विशेष डेटा निकालेंगे और आपके साथ साझा करेंगे. हम आपको बताएंगे कि हमने कितने विमान नष्ट किए और कितने रडार नष्ट किए. हम इसका एक मोटा आकलन करेंगे और जल्द ही इसके बारे में बताएंगे.”

पहलगाम हमले से पहले आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ उगला था जहर

सीडीएस जनरल चौहान ने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले से कुछ सप्ताह पहले ही पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला था.” आतंकवाद का समर्थन करने की पाकिस्तान की नीति पर सीडीएस जनरल चौहान ने कहा, “हमारे दुश्मन का दृष्टिकोण भारत को हजारों जख्म देकर लहूलुहान करना है.”

आतंकवाद और परमाणु हमले की धमकी से नहीं डरता भारत: सीडीएस

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा, “भारत आतंकवाद और परमाणु हमले की धमकी के साये में रहकर नहीं जीने वाला. हमने मानक बढ़ा दिए हैं, आतंक को पानी से जोड़ा है, आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की नयी रेखा खींच दी है.” सीडीएस जनरल चौहान ने ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर’ में भी युद्ध और राजनीति समानांतर रूप से हो रही थी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version