Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने दी पूरी जानकारी, देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर सहमति के बाद तीनों सेना के प्रमुखों ने रविवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत के एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आइये प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातों को जानें.

By ArbindKumar Mishra | May 11, 2025 11:51 PM
an image

Operation Sindoor: प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने कहा, ” क्या हम आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के अपने उद्देश्य में सफल हो पाए हैं? और इसका उत्तर ‘हां’ है और परिणाम पूरी दुनिया के सामने है.” वहीं वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की तो वो अच्छी तरह जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं.”

भारत के हमले में पाकिस्तान के एयर बेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड सेंटर तबाह

एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, सुनियोजित हमले में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर इसके एयर बेस, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए…हमारे पास इन ठिकानों और अन्य जगहों पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है.”

ऑपरेशन सिन्दूर का उद्देश्य

आतंकवादियों के आकाओं और योजना बनाने वालों को मारना था.
इसका उद्देश्य सीमा पार आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना.

खुफिया जानकारी और लक्ष्य चयन:

आतंकवादी ठिकानों का माइक्रोस्कोपिक स्कैन किया गया.
अनेक आतंकवादी शिविरों और ट्रेनिंग कैंप की पहचान की गई.
केवल आतंकवादी ठिकानों को ही नष्ट किया जाना था, ताकि नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे.

फाइनल टारगेट

खुफिया एजेंसियों की जानकारी के आधार पर 9 आतंकवादी ठिकानें ध्वस्त.
प्रमुख लक्ष्य:
भवालपुर (आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर)
मुरीदके (एक अन्य प्रमुख आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप)

एयर स्ट्राइक के परिणाम

ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये.
पाकिस्तान के 11 एयर बेस तबाह.
पाकिस्तान की घुसपैठ के जवाब में भारतीय सेना ने भारी क्षति पहुंचाई.
30 से 40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए.
लाहौर का रडार सिस्टम तबाह.

भारतीय हमले में टॉप आतंकवादी मारे गए

यूसुफ अजहर
अब्दुल मलिक रऊफ
मुदस्सिर अहमद
ये लोग आईसी-814 अपहरण और पुलवामा विस्फोट से जुड़े थे.

सीसीएस द्वारा उठाए गए कदम:

इस हमले के जवाब में, इस आतंकवादी हमले की गंभीरता को समझते हुए, सीसीएस ने निम्नलिखित उपाय करने का निर्णय लिया:

1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपना समर्थन त्याग नहीं देता.

चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा. जो लोग वैध वीजा के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 01 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं.

पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) वीजा के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सेना सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है.

उच्चायोगों की कुल संख्या को वर्तमान 55 से घटाकर 30 किया जाएगा, जो 01 मई 2025 तक और अधिक कटौती के माध्यम से किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version