सीमित थी पहले की कार्रवाई
उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करें तो यह पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर तक ही सीमित था, जबकि 2019 में हुए एयर स्ट्राइक में केवल बालाकोट को ही निशाना बनाया गया था. जो कि एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित था. उसके आसपास दूर दूर तक कोई आम नागरिक नहीं था जबकि ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकाने शामिल हैं. जिसमें पाक के अंदर मौजूद 4 आतंकी ठिकाने और पीओके अधिकृत कश्मीर के अंदर मौजूद 5 आतंकी ठिकाने.
Also Read: Video: भारतीय सेना ने कुछ इस तरह ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम, आर्मी ने वीडियो जारी कर दिया सबूत
ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं ने मिलकर दिया अंजाम
ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं ने मिलकर अंजाम दिया है. जबकि उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक में ऐसा नहीं था. बालाकोट एयरस्ट्राइक के जहां भारतीय सेना ने मिग-21 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया था. जबकि उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक के लिए 9 पैरा स्पेशल फोर्स और 4 पैरा स्पेशल फोर्स के 25 कमांडो को चुना गया. इसके अलावा 125 स्पेशल कमांडो LoC पर बैकअप के लिए तैनात किए गये थे. इसके बाद पैरा स्पेशल फोर्स की 4 टीमें एलओसी पार कर पीओके में दाखिल हो गयी और हमला कर दिया. वहीं इस टीम में शामिल कमांडोज भी दो ग्रुप में बंटकर इस हमले को अंजाम दिया. लेकिन इस बार ऐसा नहीं था. इस बार हमले के लिए भारत ने मिसाइल को चुना था.
इस बार पाकिस्तान खुद ही दे रहा सबूत
उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से हुए नुकसान को पाकिस्तान नकारता रहा. लेकिन इस बार पाकिस्तान खुद ही सबूत दिये जा रहा है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के अंदर हुई तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं. आनन फानन में पाकिस्तान में बैठक बुलाया गयी है. पाकिस्तान खुद ही 8 लोगों के मारे जाने की दावा कर रहा है. हालांकि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है.
पूरी स्पष्ट रणनीति के तहत दिया कार्रवाई को अंजाम
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पूरी प्लानिंग के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है. साल 2016 के उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के लिए भारत ने 10 दिनों का समय लिया था. वहीं बालाकोट एयरस्ट्राइक को करने 12 दिनों समय लिया, लेकिन इस बार भारत ने कुल 15 दिनों का समय लिया. इससे पहले पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के साथ उन्हें बैठक में खुली छूट दे रखी थी. उन्होंने कहा था कि कार्रवाई का समय और तरीका वे ही प्लान करें. स्पष्ट है कि भारत ने पूरी रणनीति के तहत घटना को अंजाम दिया. हालांकि इससे पहले ही एक रैली में पीएम मोदी ने कह दिया था कि पहलगाम को अंजाम देने वाले दोषियों को उसकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.
Also Read: Operation Sindoor: आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, निर्मला सीतारमण ने एक्स पर किया पोस्ट