इंडिगो की फ्लाइट्स प्रभावित
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया X के जरिए जानकारी दी है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है. ऐसे में यात्रियों से अपील है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की वर्तमान स्थिति जरूर जांच लें. इसके अलावा, यह भी पोस्ट के जरिए यह भी कहा गया कि हवाई क्षेत्र से जुड़ी परिस्थितियों में बदलाव के कारण हमारी कई उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें.
बीकानेर की हवाई उड़ानों पर पड़ा असर
इसके अलावा, वर्तमान हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के चलते बीकानेर से संचालित होने वाली उड़ानों पर भी असर पड़ा है. ऐसे में पोस्ट में लिखा कि बीकानेर से आने और जाने वाली उड़ानें भी हवाई क्षेत्र संबंधी प्रतिबंधों के कारण प्रभावित हैं. कृपया एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति अवश्य जांचें. (indigo spicejet issued advisory for flights)
स्पाइसजेट एयरलाइंस की कई फ्लाइट्स बंद
स्पाई जेट एयरलाइंस ने भी मौजूदा हालत को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) समेत भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं, जिसकी वजह से प्रस्थान और आगमन की उड़ाने प्रभावित हो सकती हैं. ऐसे में यात्रा से शुरु करने से पहले एक बार स्थिति को जरूर जांच लें.