Operation Sindoor : भारत के ऑरेशन सिंदूर से पाकिस्तान पस्त हो गया था. मामले से परिचित लोगों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, 10 मई की रात को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए चार बड़े हवाई हमलों में दुश्मन के हवाई ठिकानों, हवाई संपत्तियों और हवाई सुरक्षा को नष्ट किया गया था. इसके बाद, 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान का ऑपरेशन बनयान अल-मर्सूस सिर्फ आठ घंटे तक चला. जब पाक पस्त हो गया तो इस्लामाबाद ने युद्ध विराम के लिए अमेरिका से हस्तक्षेप करने की अपील की.
भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने 10 मई को पाकिस्तान पर चार बार सटीक मिसाइलें दागीं. इसमें राफेल से दागी गई SCALP मिसाइलें और SU-30 MKI से दागी गई ब्रह्मोस मिसाइलों ने पहले ही हमले में चकलाला के नूर खान एयरबेस पर उत्तरी वायु कमान-नियंत्रण नेटवर्क को नष्ट कर दिया. आखिरी हमला जैकबाबाद और भोलारी एयरबेस पर किया गया था, लेकिन उस समय तक पाकिस्तान झुक चुका था. संघर्ष विराम के लिए अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग कर रहा था.
भारत की मार से पाकिस्तान पस्त
मामले के जानकारों ने बताया कि तथाकथित बनयान अल-मर्सूस अभियान, जिसे पाकिस्तान ने 10 मई को रात एक बजे शुरू किया था, इस वादे के साथ कि वह अगले 48 घंटों में भारतीय वायु सेना के ठिकानों को नष्ट कर देगा, सुबह 9:30 बजे तक ही चला. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया.
दो एफ-16 लड़ाकू विमानों को मार गिराया भारत ने
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने कम से कम 11 बार कार्रवाई की. पाकिस्तान में 315 किलोमीटर दूर स्थित पाकिस्तानी SAAB-2000 हवाई अर्ली वॉर्निंग सिस्टम को भारत ने नष्ट कर दिया. भारतीय वायु सेना के पास इस बात के भी सबूत हैं कि उसकी मिसाइलों ने जमीन और हवा में एक सी-130 जे मीडियम लिफ्ट विमान, एक जेएफ-17 और दो एफ-16 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.
SCALP और ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला
भारतीय वायुसेना ने SCALP और ब्रह्मोस दोनों का एक साथ इस्तेमाल किया. ऐसा इसलिए ताकि लक्ष्य चूक न जाए. 7 मई को नौ आतंकवादी शिविरों पर हमले के दौरान, सात शिविरों पर सेना, वायु सेना और नौसेना के गोला-बारूद का हमला हुआ, जबकि मुरीदके और बहावलपुर में आतंकवादी ठिकानों पर SCALP और ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला किया गया.