Operation Sindoor: गृह मंत्री शाह ने पाक बॉर्डर से सटे राज्यों के CM-DGP संग की हाई-लेवल मीटिंग

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर दिया गया था. ऑपरेशन सफालता पूर्वक समाप्त होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हाई लेवल मीटिंग की.

By ArbindKumar Mishra | May 7, 2025 3:25 PM
an image

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलाता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक हाईलेवल मीटिंग की. जिसमें पाकिस्तान बॉर्डर से सटे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, डीजीपी और मुख्य सचिव शामिल थे. मीटिंग में ऑपरेशन के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा की गई. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से कभी भी पलटवार की आशंका है, वैसी स्थिति में बॉर्डर के राज्यों को अधिक खतरा है.

गृह मंत्री शाह के साथ बैठक में ये रहे शामिल

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा लिया.

पहलगाम आतंकवादी हमले के 15वें दिन भारत ने लिया बदला

पहलगाम आतंकवादी हमले के ठीक 15वें दिन भारत ने एयर स्ट्राइक कर 26 लोगों की मौत का बदला लिया. भारत की तीनो सेना ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. जिसमें पाकिस्तान और POK में स्थापित आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया. जिसमें बिलाल कैंप, कोटली गुलपुर, बरनाला कैंप, सरजल कैंप, महमूना जोया कैंप, मुरीदके, भींबर और बहावलपुर शामिल हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. पर्यटकों से धर्म और नाम पूछकर आतंकवादियों ने गोलियां बरसाई. हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version