Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर की गई रातभर की एयरस्ट्राइक के बाद देश में सैन्य सतर्कता को तेज कर दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि जो भी जवान छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत ड्यूटी पर बुलाया जाए. सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कदम पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उठाया गया है.
9 आतंकी अड्डों पर बना ऑपरेशन सिंदूर का निशाना
बुधवार, 7 मई की सुबह भारत ने एक सटीक और समन्वित सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर अंजाम दिया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी, जिनमें 1 नेपाली नागरिक भी शामिल था.
80 से अधिक आतंकियों के ढेर होने की खबर
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं. यह पिछले वर्षों की तुलना में सबसे बड़ा और योजनाबद्ध सैन्य जवाब माना जा रहा है.रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, “हमारी कार्रवाई बेहद सटीक, नियंत्रित और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) रही. हमने किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नहीं छुआ है.”
“अभी पिक्चर बाकी है…” जनरल नरवणे का इशारा?
पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक रहस्यमयी पोस्ट की —”अभी पिक्चर बाकी है…”उनके इस बयान के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि भारत की ओर से और भी सैन्य कार्रवाई हो सकती है. रक्षा विश्लेषक नितिन ए. गोखले ने भी लिखा: “ऑपरेशन सिंदूर – पहला चरण पूरा. आगे और कुछ? कौन जानता है.”
Also Read: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डगमगाया बाजार, लेकिन जल्द ही संभला, जानिए क्या बोले बाजार विशेषज्ञ
Also Read: Operation Sindoor Consequences: थलसेना, वायुसेना और नौसेना की बड़ी तैनाती, राफेल और टैंक मैदान में