Operation Sindoor: ’22 मिनट में गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, 100 से अधिक आतंकवादी ढेर’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

Operation Sindoor: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को चर्चा आरंभ हुई. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को संबोधित किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बताया, महज 22 मिनट में ही ऑपरेशन सिंदूर पूरा कर लिया गया था. जिसमें 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया. उन्होंने सदन को यह भी बताया कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा.

By ArbindKumar Mishra | July 28, 2025 2:27 PM
an image

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए लोकसभा में कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का निर्णायक प्रकटीकरण था. उन्होंने बताया, “ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हर पहलू पर बहुत गहराई के साथ अध्ययन किया गया, यह विकल्प चुना गया कि आतंकवादियों और उनके ठिकानों को नुकसान पहुंचे और पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई क्षति नहीं हो.”

राजनाथ सिंह ने ट्रंप के दावे का किया खंडन, पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने पर हुआ सीजफायर

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “10 मई को जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों पर जोरदार हमला किया, तो पाकिस्तान ने हार मान ली और युद्ध विराम की पेशकश की. यह प्रस्ताव इस शर्त के साथ स्वीकार किया गया कि यह ऑपरेशन केवल रोका गया है. अगर भविष्य में पाकिस्तान की ओर से कोई दुस्साहस होता है, तो यह ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा.”

ये भी पढ़ें: Operation Mahadev : पहलगाम आतंकी हमले के दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया!

ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमा पार करना या कब्जा करना नहीं था

“ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमा पार करना या वहां के इलाके पर कब्जा करना नहीं था. ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का उद्देश्य उन आतंकी नर्सरियों को खत्म करना था, जिन्हें पाकिस्तान ने कई वर्षों से पोषित किया था.”

ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 9 आतंकवादी ठिकान तबाह : रक्षा मंत्री

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पहलगाम हमले के तुरंत बाद, हमारे सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की और 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे स्थलों पर सटीकता से हमला किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक और संचालक निशाने पर थे… हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सुव्यवस्थित हमलों ने 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों को सटीकता से मारा. इस सैन्य अभियान में, यह अनुमान है कि 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, संचालक और सहयोगी मारे गए. इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे.”

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस के पहले बयानबाजी तेज

10 मई, 2025 को पाकिस्तान ने मिसाइल, ड्रोल और रॉकेट से भारत पर हमला किया था

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी, न तो उकसावे वाली और न ही विस्तारवादी. फिर भी, 10 मई, 2025 को लगभग 1:30 बजे, पाकिस्तान ने मिसाइलों, ड्रोन, रॉकेट और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके भारत पर बड़े पैमाने पर हमला किया.” रक्षा मंत्री ने कहा, “एस-400, आकाश मिसाइल प्रणाली, वायु रक्षा तोपें बहुत उपयोगी साबित हुईं और पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version