Operation Sindoor: पाकिस्तान का अब बजेगा बैंड, यूएई और जापान से भारत को मिला जोरदार समर्थन
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारने के बाद भारत ने पाक को अपनी कुटनीति से कुचलने की तैयारी कर ली है. उसी सिलसिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज अबू धाबी पहुंचा, तो संजय झा के नेतृत्व में दूसरा दल जापान पहुंचा. दोनों प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन जुटाया. साथ ही पाकिस्तान की वैश्विक स्तर पर पोल भी खोल दी.
By ArbindKumar Mishra | May 22, 2025 10:29 PM
Operation Sindoor: शिवसेना सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज अबू धाबी पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने यूएई नेतृत्व और मीडिया के साथ बैठक की और ऑपरेशन सिंदूर के महत्व पर जानकारी दी. साथ ही सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख की पुष्टि की. अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी साझा की.
A high-level all-party delegation led by Shiv Sena MP Dr Shrikant Eknath Shinde arrived in Abu Dhabi today. The delegations held meetings with UAE leadership and media to brief on the significance of Operation Sindoor and reaffirm India’s firm stance against cross-border… pic.twitter.com/DP9JmTjnCI
जापान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और विश्व के साथ एकजुटता व्यक्त की
जापान ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता और वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और दुनिया के साथ है. जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया एक भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल से बात कर रहे थे. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के नेता जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तोक्यो से भारत के लिए समर्थन मांगा. झा के नेतृत्व वाला दल 33 अलग-अलग देशों की राजधानियों में भारत का पक्ष रखने के लिये बनाए गए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है. ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के इरादों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराएंगे. प्रतिनिधिमंडल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टकराव के मद्देनजर विदेश भेजे जा रहे हैं.