खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में मसूद अजहर के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. अजहर पिछले कुछ महीनों से एक बार फिर बहावलपुर में सक्रिय देखा गया था, और उसके बहावलपुर की एक मस्जिद में छिपे होने की सूचना थी.
भारत ने किया सटीक हमला, पाक सेना और ISI के संपर्क का अड्डा तबाह
बताया जा रहा है कि मसूद अजहर जिस मस्जिद में छिपता था. वहीं पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और ISI के एजेंट उससे मुलाकात किया करते थे. यहीं पर भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें रची जाती थीं. भारतीय वायुसेना ने इसी जगह को टारगेट कर बेहद सटीक और योजनाबद्ध हमला किया.
पाकिस्तान ने मानी स्ट्राइक की बात, शहबाज शरीफ ने रोया दुखड़ा
भारत की इस कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान ने भी पहली बार खुलकर स्वीकार किया है कि भारतीय सेना ने उसके अंदर घुसकर हमला किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर भारतीय हमले को “युद्ध जैसा कदम” बताया. शहबाज शरीफ ने लिखा, ‘चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं. भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है. पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना ऊंची है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे.’