टारगेट को सटीक तरीके से भारत ने किया लक्षित- टॉम कूपर
सैन्य विमानन विश्लेषक और इतिहासकार टॉम कूपर ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में किसका पलड़ा भारी था, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कम से कम नौ लक्षित आतंकी शिविरों में से छह पर हमला किया गया, और सभी लक्ष्यों को बहुत सटीक तरीके से लक्षित किया गया. उन्होंने कहा कि पूरे आतंकी ढांचे को नष्ट करने में बहुत अधिक प्रयास की जरूरत होगी जो उससे कहीं अधिक अहम है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के अकारण जवाबी हमले पर कहा कि भारतीय सेना नेतृत्व ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें भारत की ताकत और पाकिस्तान की कमजोरी साफ दिख गई.
पाकिस्तान के पास युद्ध विराम के अलावा कोई विकल्प नहीं था
टॉम कूपर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकी ढांचे को नष्ट करने के मामले में आंशिक रूप से सफल रहा, लेकिन पाकिस्तान को इस हद तक कमजोर करने के मामले में अत्यधिक सफल रहा कि वह भारतीय सेना के पारंपरिक हमलों से खुद का बचाव करने में भी असमर्थ हो गया. पाकिस्तान के पास भारत पर हमला करने की कोई क्षमता नहीं थी और उसके पास युद्ध विराम के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था. टॉम कूपर की बातों से साफ है कि भारत पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी रहा.
पाकिस्तान का एयर बेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड सेंटर तबाह
भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद एयर मार्शल एके भारती ने कहा भारत ने अपने जवाबी कार्रवाई के रूप में त्वरित, समन्वित, सुनियोजित हमला किया. उन्होंने कहा सेना ने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर उनके एयर बेस, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. भारत ने जिन ठिकानों पर हमला किया उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं. भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान को बहुत नुकसान पहुंचा है.
Also Read: भारत पाक सीजफायर पर राष्ट्रपति ट्रंप का यू टर्न, कहा- मैंने मध्यस्थता नहीं कराई लेकिन…