Operation Sindoor : बहुत कम समय में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, बोले राजनाथ सिंह

Operation Sindoor : वायुसेना ने जब पाकिस्तान की धरती पर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, उस वक्त अरब सागर में तैनात नौसेना ने पाकिस्तानी नौसेना को उसके अपने तटों तक ही सीमित कर दिया. जानें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

By Amitabh Kumar | May 30, 2025 12:50 PM
an image

Operation Sindoor : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत पर नौसैन्य योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने बहुत कम समय में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों और उसके इरादों को ध्वस्त कर दिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उन्होंने कहा कि हमारा हमला इतना शक्तिशाली था कि पाकिस्तान पूरी दुनिया से भारत को रोकने की गुहार लगाने लगा. जिस गति, गहराई और स्पष्टता के साथ हमारे सशस्त्र बलों ने काम किया, वह सराहनीय है.

गोवा के तट पर विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ पर नौसेना के योद्धाओं के साथ बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने न सिर्फ आतंकवादियों को बल्कि उनके संरक्षकों को भी स्पष्ट संदेश दिया है. इस पूरे एकीकृत अभियान में भारतीय नौसेना की भूमिका गौरवशाली रही है. जब वायुसेना ने पाकिस्तान की धरती पर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, तब अरब सागर में तैनात नौसेना ने पाकिस्तानी नौसेना को उसके अपने तटों तक ही सीमित कर दिया. पाकिस्तान के हित में यही होगा कि वह अपनी धरती से जारी आतंकवाद को खुद ही खत्म कर दे.

यह भी पढ़ें : PM Modi Bihar Visit: ऑपरेशन सिंदूर तरकश की एक तीर, पीएम मोदी बोले- ‘वचन पूरा करके आया हूं…’

आतंकवाद का खेल खत्म : रक्षा मंत्री राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि यह आतंकवाद के विरुद्ध भारत का सीधा हमला था. आतंक के खिलाफ हर वह तरीका इस्तेमाल करेंगे जो पाकिस्तान सोच सकता है, उन तरीकों को इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे जिनके बारे में पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता. पाकिस्तान को यह साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि आजादी के बाद से वह आतंकवाद का जो खतरनाक खेल खेल रहा है, वह अब खत्म हो चुका है.

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की धरती से भारत विरोधी गतिविधियां खुलेआम जारी हैं. भारत सीमा और समुद्र के इस पार तथा उस पार आतंकवादियों के खिलाफ किसी भी तरह का अभियान चलाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version