विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने क्या बताया?
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग में बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया. इसमें पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद स्थित लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर, बरनाला कैंप और सियालकोट के महमूना कैंप को निशाना बनाकर नष्ट किया गया. इन ठिकानों पर हमला कर आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की रणनीति अपनाई गई, क्योंकि यहीं से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता था.
प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में भारत पर 2001 में हुए संसद हमले से लेकर 2008 के मुंबई आतंकी हमले, उरी, पुलवामा से लेकर पहलगाम हमले से जुड़ी क्लीपिंग दिखाई गई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम पर हुआ हमला कायराना था. जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने के लिए यह हमला किया गया. हमलावरों की जानकारी जुटाई गई.
कौन है आतंकी मसूद अजहर?
मसूद अजहर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का प्रमुख है. वह 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले, पठानकोट एयरबेस हमला, और कई अन्य बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. मसूद अजहर को 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाइजैक के बाद छोड़ा गया था, जब भारत को अपने तीन आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा था. उसी के बाद उसने जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की और भारत के खिलाफ आतंक फैलाने की साजिशों को अंजाम देने लगा. संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे एक ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है.