Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा, दूतावास ने कहा- बयान तोड़ा-मरोड़ा गया

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के रक्षा प्रतिनिधि ने एक बयान दिया है. इसमें कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान खो दिए थे. हालांकि बाद में दूतावास की ओर से कहा गया है कि उसने बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने क्या कहा? जानें

By Amitabh Kumar | June 30, 2025 8:13 AM
an image

Operation Sindoor: इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लड़ाकू विमानों के नुकसान को लेकर रक्षा प्रतिनिधि द्वारा दी गई प्रस्तुति से जुड़ी खबरों को खारिज किया है. दूतावास ने कहा कि इन बातों को गलत संदर्भ में पेश किया गया है. इससे पहले खबर आई थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई सैन्य झड़प के पहले ही दिन भारत ने कुछ लड़ाकू विमान खो दिए थे. इंडोनेशिया में भारत के रक्षा प्रतिनिधि ने इसका जिक्र किया है. खबर में कहा गया था कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत सरकार ने शुरुआत में सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला करने की अनुमति दी थी, पाकिस्तानी सेना पर नहीं. जकार्ता में एक सेमिनार के दौरान इस बात का जिक्र किया गया.

इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने क्या कहा?

खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि हमने सेमिनार में रक्षा प्रतिनिधि द्वारा दिए गए प्रजेंटेशन से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं. उनके बयान को संदर्भ से हटकर पेश किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी बातों की मंशा और मैसेज को गलत तरीके से दिखाया गया. इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, “हमने सेमिनार में रक्षा प्रतिनिधि द्वारा दी गई प्रस्तुति से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं. उनके बयान को संदर्भ से हटकर पेश किया गया है.”

बयान में आगे कहा गया, “प्रजेंटेशन में बताया गया था कि भारतीय सेना देश की चुनी हुई सरकार के निर्देशों पर काम करती है, जो हमारे कुछ पड़ोसी देशों से अलग है. इसमें यह भी बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर का टारगेट सिर्फ आतंकियों के ठिकानों पर हमला करना था. भारत की कार्रवाई भड़काने वाली नहीं थी.”

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने क्या कहा था

मई में रॉयटर्स ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया था. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के उस बयान का जिक्र था, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर भारत की सैन्य बढ़त की बात कही थी. सीडीएस ने इंटरव्यू में माना कि ऑपरेशन की शुरुआत में भारतीय सेना को कुछ नुकसान हुआ था, लेकिन बाद में सेना ने पाकिस्तान के ठिकानों पर पूरी ताकत से जवाबी कार्रवाई की.

जनरल चौहान ने रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “तो मैं बस इतना कहूंगा कि 7 मई और शुरुआती चरणों में कुछ नुकसान हुए थे, लेकिन संख्या उतनी अहम नहीं है. असली बात यह है कि ये नुकसान क्यों हुए और हमने इसके बाद क्या किया? हमने अपनी रणनीति में सुधार किया और फिर 7, 8 और 10 मई को बड़ी संख्या में पाकिस्तान के अंदर उनके ठिकानों पर हमला किया. हमने उनके सभी सुरक्षा घेरों को पार कर बिना किसी डर के अंदर तक जाकर हमला किया, जबकि पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई कमजोर थी.”

कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला

कांग्रेस ने रविवार को इंडोनेशिया में भारत के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के हाथों अपने लड़ाकू विमानों का नुकसान उठाना पड़ा. कांग्रेस ने सरकार पर इस मामले में देश को ‘‘गुमराह’’ करने का आरोप लगाया. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version