Lt Col Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया बनीं ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा, सेना की तरफ से दी जानकारी, जानें इनके बारे में
Lt Col Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की वह जांबाज़ अधिकारी हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर जैसी बड़ी कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई. गुजरात की रहने वाली सोफिया पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने 18 देशों की सैन्य एक्सरसाइज 'फोर्स 18' में भारतीय दल का नेतृत्व कर चुकी हैं.
By Ayush Raj Dwivedi | May 7, 2025 11:16 AM
Lt Col Sophia Qureshi: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की है. आतंकियों के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. भारत की इस कार्रवाई की जानकारी भारत की महिला अधिकारियों ने दी है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने सेना की तरफ से ऑपरेशन की जानकारी दी है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी.
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. पुणे में चल रहे 18 देशों की संयुक्त सैन्य एक्सरसाइज ‘फोर्स 18’ में वह भारतीय सेना के 40 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रही हैं. यही नहीं इस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में वह एकमात्र महिला सैन्य अधिकारी हैं जो किसी देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
गुजरात की बेटी हैं कर्नल सोफिया कुरैशी
गुजरात से ताल्लुक रखने वाली मेजर सोफिया बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उन्होंने 1999 में महज 17 साल की उम्र में भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत प्रवेश लिया था. वर्तमान में वह सिग्नल कॉर्प्स की अधिकारी हैं और देश की संचार व्यवस्था से जुड़े अहम कार्यों में योगदान दे रही हैं.
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी थी प्रेस ब्रीफिंग में
भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके मैं नौ जगह आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय इस पूरे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ-साथ दो महिला अधिकारी नजर आई. इनमें वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी थीं.