Home Badi Khabar कपिल सिब्बल के आवास पर विपक्ष कर रहा है 2024 लोकसभा और यूपी चुनाव के लिए महामंथन? जुटे विपक्ष के दिग्गज

कपिल सिब्बल के आवास पर विपक्ष कर रहा है 2024 लोकसभा और यूपी चुनाव के लिए महामंथन? जुटे विपक्ष के दिग्गज

0
कपिल सिब्बल के आवास पर विपक्ष कर रहा है 2024 लोकसभा और यूपी चुनाव के लिए महामंथन? जुटे विपक्ष के दिग्गज

कांग्रेस (Congress leader) नेता कपिल सिब्बल( kapil sibal) के आवास पर रात नौ बजे के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar), राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav), टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद नेता जयंत चौधरी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और आनंद शर्मा जुटे हैं.

हालांकि अभी विपक्ष के किसी भी नेता ने यह बयान नहीं दिया है कि वे किस मुद्दे पर चर्चा के लिए कपिल सिब्बल के आवास पर जुटे हैं, लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि यह जुटान आगामी यूपी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीतियों पर चर्चा के लिए है.

बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से विपक्ष नयी ऊर्जा में दिख रहा है. उन्हें एक उम्मीद की किरण नजर आयी है कि देश में मोदी का विकल्प खड़ा हो सकता है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था और विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकाता की थी. उनके इस दौरे को भी मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा था.

बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के रणनीतिक सलाहकार रहे प्रशांत किशोर ने चुनाव के बाद कहा था कि वे कुछ बड़ा करना चाहते हैं और उसके बाद उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ कई दौर की वार्ता की थी. हालांकि वार्ता का सार शेयर नहीं किया गया था, लेकिन यह भेंट विपक्ष को एकजुट करने और पीएम पद के उम्मीदवार का चेहरा तय करने के लिए ही थी. प्रशांत किशोर पिछले दिनों राहुल गांधी से भी मिले थे और यह चर्चा भी आम थी कि वे कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं.

कपिल सिब्बल के आवास पर विपक्षी दिग्गजों की बैठक तब हो रही है जब राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर गये हुए हैं. कपिल सिब्बल कांग्रेस के ऐेसे नेता हैं जो गांधी परिवार से अलग भी अपना वजूद रखते हैं और अगर वे चाहें तो कांग्रेसियों को एकसाथ खड़ा भी कर सकते हैं. दरअसल विपक्ष के वैसे नेता जो नरेंद्र मोदी को टक्कर देने का सामर्थ्य रखते हैं वे पीएम के रूप में राहुल गांधी को अपना नेता मानेंगे इसकी संभावना बहुत कम ही है. ऐसे में विपक्ष के पास सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि विपक्ष एकजुट तो हो जायेगा लेकिन वे किस नेता के नाम पर एक छाते के नीचे आयेंगे, इसपर सहमति बनना टेढ़ी खीर है.

इन हालात में कपिल सिब्बल के आवास पर विपक्षियों की बैठक काफी अहम है. अगले साल की शुरुआत में यूपी में विधानसभा चुनाव भी होना है. अखिलेश यादव ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी पार्टी किस पार्टी के साथ गठबंधन करेगी, यूपी से भी योगी सरकार को हटाने के लिए विपक्ष तैयारी कर रहा है लेकिन उनमें एकजुटता नहीं है. अखिलेश और राहुल साथ चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन फायदा कुछ नहीं मिला था. ऐसे में रणनीति क्या होगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

Also Read: नीरज चोपड़ा के लिए देशवासियों का प्यार उमड़ा, गुजरात के अयूब पठान दे रहे हैं ग्राहकों को मुफ्त पेट्रोल

Posted By : Rajneesh Anand

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version