पाकिस्तानी बेगम गईं वापस, जानें कौन हैं वो CRPF जवान जिसे लौटानी पड़ी अपनी पत्नी

Pagalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अधिकांश पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. इसी फैसले के तहत CRPF जवान मुनीर खान की पाकिस्तानी पत्नी मिनल खान को भी भारत छोड़कर वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान लौटना पड़ा.

By Ayush Raj Dwivedi | April 30, 2025 2:18 PM
feature

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. सरकार ने 27 अप्रैल को यह घोषणा की थी कि कुछ विशेष श्रेणियों को छोड़कर सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए जाएंगे और उन्हें 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा.

इसी फैसले के तहत CRPF के जवान मुनीर खान की पाकिस्तानी पत्नी मिनल खान को भी भारत छोड़कर पाकिस्तान लौटना पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक मिनल को जम्मू से वाघा बॉर्डर के लिए रवाना किया गया.

कौन हैं मिनल और मुनीर खान?

सीआरपीएफ जवान मुनीर खान जम्मू के घरोटा इलाके के निवासी हैं. उनकी पत्नी मिनल खान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला की रहने वाली हैं. दोनों ने 24 मई 2024 को ऑनलाइन शादी की थी. वे वीजा की कठिनाइयों के कारण वीडियो कॉल के जरिए विवाह करने को मजबूर हुए. मिनल ने रवाना होते समय मीडिया से कहा, हम निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करते हैं. ‘दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन हमें परिवार के साथ रहने की अनुमति मिलनी चाहिए थी.’

पहलगाम अटैक से आक्रोश में है देश

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पर्यटक घाटी की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे थे जब आतंकियों ने निहत्थे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. लोगों ने रहम की गुहार की, लेकिन आतंकियों ने किसी की एक न सुनी.

यह भी पढ़ें.. Loc Tension: पाकिस्तान ने की फिर हिमाकत, छठे दिन भी गोलीबारी जारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

यह भी पढ़ें.. Pahalgam Attack: खत्म हुई पीएम मोदी की बैठक, थोड़ी देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

यह भी पढ़ें.. Simhachalam Temple Accident: विशाखापत्तनम में बड़ा हादसा, दर्शन के दौरान मंदिर की गिरी दीवार, 8 लोगों की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version