Pahalgam Attack: ऐसी कार्रवाई हो ताकि…फारूक अब्दुल्ला की बात सुन थर-थर कांपेगा पाकिस्तान, देखें वीडियो

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ( जेकेएनसी ) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. उन्होंने हमले के लिए पाक की कड़ी निंदा की. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि पहलगाम हमले का ऐसा बदला लेना चाहिए, जिससे फिर कभी इस तरह के हमले न हों.

By ArbindKumar Mishra | April 28, 2025 4:39 PM
an image

Pahalgam Attack: जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ( जेकेएनसी ) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा, “मैं हमेशा पाकिस्तान के साथ बातचीत का पक्षधर रहा हूं, लेकिन हम उन लोगों को क्या जवाब देंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया? क्या हम बात करें…क्या न्याय है? बालाकोट नहीं, आज देश चाहता है कि ऐसी कार्रवाई हो ताकि इस तरह के हमले फिर कभी न हों.”

1947 में हम पाकिस्तान नहीं गए, तो आज क्यों जाएंगे : फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर गुस्सा दिखाते हुए कहा, “हमें अफसोस है कि आज हमारा पड़ोसी भी यह नहीं समझ रहा है कि उसने मानवता की हत्या की है. अगर उन्हें लगता है कि ऐसा करने से हम पाकिस्तान के साथ चले जाएंगे, तो हमें उनकी गलतफहमी दूर कर देनी चाहिए. हम 1947 में उनके साथ नहीं गए थे, तो आज क्यों जाएंगे? हमने उस समय दो राष्ट्र सिद्धांत को पानी में फेंक दिया था. आज हम भी दो राष्ट्र सिद्धांत को मानने को तैयार नहीं हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सब एक हैं…हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.”

पुलवामा हमले के बाद पहलगाम दूसरा सबसे बड़ा हमला

पहलगाम में हुआ हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version