Pahalgam Attack: खत्म हुई पीएम मोदी की बैठक, थोड़ी देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए बुधवार सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) और कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति (CCPA) की आपात बैठक बुलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई और पाकिस्तान को जवाब देने के संभावित विकल्पों पर चर्चा हुई.

By Ayush Raj Dwivedi | April 30, 2025 2:10 PM
feature

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है. सोमवार को हुए इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा है और पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की मांग उठ रही है. इसी बीच बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) और कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति (CCPA) की आपात बैठक बुलाई गई.

यह बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक का उद्देश्य पहलगाम हमले के बाद की सुरक्षा स्थिति का मूल्यांकन करना और आगे की रणनीति तय करना था.

दोपहर 3 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

बैठकों के बाद अब दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जिसमें सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी साझा कर सकती है. माना जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत की रणनीति का खुलासा हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, सीमा पर सेना को अलर्ट पर रखा गया है और आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं.

भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क

भारतीय सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का सख्ती से जवाब दिया जाएगा. सैन्य सूत्रों के अनुसार, सेना ने न सिर्फ जवाबी कार्रवाई की बल्कि पाकिस्तानी पोस्ट्स को सटीक निशाना भी बनाया. इस तरह की लगातार हो रही गोलीबारी से नियंत्रण रेखा पर तनाव एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी ने कल ही सेना को उचित कार्रवाई का आदेश दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version