पाकिस्तान की छाती पर भारत का वार, 14 आतंकियों की लिस्ट आई सामने, कांपने लगा दुश्मन
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दो मोर्चों पर झटका दिया है. सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया गया है और आतंकी नेटवर्क के सफाए का अभियान शुरू हो चुका है. भारत ने पहली बार 14 खतरनाक आतंकियों की हिटलिस्ट जारी की है, जो लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे संगठनों से जुड़े हैं.
By Ayush Raj Dwivedi | April 28, 2025 8:58 AM
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने न सिर्फ देश को झकझोर कर रख दिया. केंद्र सरकार ने दो टूक फैसला लिया है और अब भारत के दुश्मनों का अंत भयावह होगा. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग करने के प्रयासों के साथ-साथ भारत ने कूटनीति और सैन्य रणनीति के दो मजबूत मोर्चों पर एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.
पाकिस्तान को दो मोर्चों पर झटका
सिंधु जल समझौते को निलंबित करना — जो लंबे समय से दोनों देशों के बीच पानी के बंटवारे को लेकर चल रहा था.
आतंकी नेटवर्क का खात्मा — पाकिस्तान की सरजमीं से ट्रेनिंग लेकर भारत में दहशत फैलाने वाले आतंकियों का सफाया.
14 आतंकियों की हिटलिस्ट जारी
भारत ने पहली बार खुलकर उन 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की है, जो लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखते हैं. ये सभी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के मास्टरमाइंड माने जाते हैं. इनमें शामिल हैं:
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी
आदिल रहमान डेंटो (सोपोर)
एहसान अहमद शेख (पुलवामा)
हारिस नजीर (पुलवामा हमले का आरोपी)
नासिर अहमद वानी (शोपियां)
शाहिद अहमद कुटे (TRF कमांडर, शोपियां)
आमिर अहमद डार (TRF से जुड़ा)
अदनान सफी दार (TRF)
जाकिर अहमद गनी
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी:
आसिफ अहमद शेख (अवंतीपोरा)
अमीर नजीर वानी (पुलवामा)
यावर अहमद भट्ट (पुलवामा)
हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी:
आसिफ अहमद खांडे (शोपियां)
जुबैर अहमद वानी (अनंतनाग में ऑपरेशनल कमांडर)
हारून रशीद गनी
गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए की टीम कर रही है जांच
अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम हमला स्थल पर बुधवार से ही डेरा डाले हुए हैं. टीम सबूतों की तलाश में तेजी से जुटी हुई है. एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पहलगाम आतंकवादी हमले के मामले की जांच अपने हाथ में लिया है. NIA की टीमें चश्मदीदों से लगातार पूछताछ कर रही हैं. उनसे मिली जानकारी को इकट्ठा कर टीम एक नतीजे पर पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. कश्मीर के बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी को पुलवामा हमले के बाद का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.