‘आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का पूरा समर्थन’, श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, पहलगाम हमला पीड़ितों से की मुलाकात

Pahalgam Terror Attack: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर के दौरे पर है. यहां उन्होंने आतंकी हमले के पीड़ित से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों का इरादा समाज को बांटना है और हमें आतंकवादियों को सफल नहीं होने देना है.

By Pritish Sahay | April 25, 2025 10:31 PM

Pahalgam Terror Attack: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने पहलगाम हमला पीड़ितों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर ने आतंकवादी हमले की निंदा की है और राष्ट्र का पूरा समर्थन किया है. उन्होंने कहा ” मैंने कुछ घायलों से मुलाकात की, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.” एकजुट विपक्ष हमले की इस कार्रवाई की निंदा करता है. सरकार की ओर से जो भी कार्रवाई की जाएगी हम उसका समर्थन करते हैं.

सभी भारतीय एकजुट हों- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि यह जरूरी है कि सभी भारतीय एकजुट हों, ताकि हम आतंकवादियों और उनके इरादों को परास्त कर सकें. अपने श्रीनगर दौरे में राहुल गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की. राहुल ने कहा कि उन्होंने मुझे घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. मैंने उन्हें हमारी पार्टी के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की.

राहुल गांधी ने पीड़ितों से की मुलाकात

शुक्रवार को राहुल गांधी ने पहले सेना के अस्पताल जाकर घायल पर्यटक से बातचीत की. बता दें कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था. इसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version