Video : दो टके के आतंकी सरकार को चैलेंज करके चले गए, रोते हुए बोले शुभम द्विवेदी के पिता

Video : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है. हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी के पिता वीडियो में नजर आ रहे हैं. देखें उन्होंने क्या कहा?

By Amitabh Kumar | April 24, 2025 9:11 AM
an image

Video : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें शुभम द्विवेदी के पिता नजर आ रहे हैं. वे मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं, ‘’”आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि उनकी सात पुश्तें किसी को मारने की हिम्मत न कर सकें. दो टके के आतंकी भारत सरकार को चैलेंज करके चले गए. मेरी बहू से कहा कि  मोदी को बता देना. तुझे नहीं मार रहा हूं. ‘’ ये बातें कहते हुए शुभम के पिता की आंखों में आंसू आ गए. देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला ने शहीद शुभम के पार्थिव शरीर को कांधा देकर एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाया. इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुभम के पिता से मुलाकात की. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत उनके बेटे की शहादत का बदला जरूर लेगा. पाठक ने कहा, शुभम केवल आपका नहीं, पूरे देश और प्रदेश का बेटा था.आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी आत्मा भी कांप उठेगी.

यह भी पढ़ें : Indus Treaty : बूंद–बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान! मोदी सरकार ने दी बड़ी चोट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले पर्यटन स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version