Video : दो टके के आतंकी सरकार को चैलेंज करके चले गए, रोते हुए बोले शुभम द्विवेदी के पिता
Video : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है. हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी के पिता वीडियो में नजर आ रहे हैं. देखें उन्होंने क्या कहा?
By Amitabh Kumar | April 24, 2025 9:11 AM
Video : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें शुभम द्विवेदी के पिता नजर आ रहे हैं. वे मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं, ‘’”आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि उनकी सात पुश्तें किसी को मारने की हिम्मत न कर सकें. दो टके के आतंकी भारत सरकार को चैलेंज करके चले गए. मेरी बहू से कहा कि मोदी को बता देना. तुझे नहीं मार रहा हूं. ‘’ ये बातें कहते हुए शुभम के पिता की आंखों में आंसू आ गए. देखें वीडियो
#WATCH लखनऊ: मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, "आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए…सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि उनकी सात पुश्तें किसी को मारने की हिम्मत न कर सकें…" https://t.co/oYmoRC1PqUpic.twitter.com/vBRi6lyMjL
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला ने शहीद शुभम के पार्थिव शरीर को कांधा देकर एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाया. इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुभम के पिता से मुलाकात की. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत उनके बेटे की शहादत का बदला जरूर लेगा. पाठक ने कहा, शुभम केवल आपका नहीं, पूरे देश और प्रदेश का बेटा था.आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी आत्मा भी कांप उठेगी.
#WATCH लखनऊ: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप का पार्थिव शरीर लखनऊ हवाई अड्डे पर लाया गया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/53615N2IgR
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले पर्यटन स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है.