Viral Video : पीठ पर जख्मी बच्चे को लेकर दौड़ा कश्मीरी, पहलगाम हमले के बाद का वीडियो देखें

Viral Video : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स पीठ पर जख्मी बच्चे को लादा हुआ नजर आ रहा हैं. देखें ये वीडियो क्यों है सुर्खियों में.

By Amitabh Kumar | April 24, 2025 10:30 AM
an image

Viral Video : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद कई वीडियो सामने आया है. एक वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने आतंकी हमले के बाद इंसानियत की एक नई तस्वीर पेश की है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति जख्मी बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर पहाड़ से नीचे उतार रहा है. वह सैलानियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहा है. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वे शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. देखें वीडियो.

हम उनमें से कई को अस्पताल लेकर आए : सज्जाद अहमद भट

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पहलगाम के शॉल विक्रेता सज्जाद अहमद भट को हमले में घायल हुए एक पर्यटक को अपनी पीठ पर लादकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कहा, “… पहलगाम पोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद वान ने हमारे समूह में बैसरन घाटी में हुई घटना के बारे में मैसेज दिया. इसलिए हम उनके साथ गए और दोपहर 3 बजे के आसपास उस स्थान पर पहुंचे. हमने घायलों को पानी पिलाया और जो चल नहीं सकते थे उन्हें उठाया..मानवता धर्म से पहले आती है. पर्यटकों की मदद करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि वे हमारे मेहमान हैं और हमारी आजीविका उन पर निर्भर करती है. हम उनमें से कई को अस्पताल लेकर आए. हमें अपनी जान की परवाह नहीं थी क्योंकि जब हम वहां गए तो लोग मदद की गुहार लगा रहे थे. जब मैंने पर्यटकों को रोते हुए देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. उनके आने से हमारे घरों में दीये जल उठते हैं. उनके बिना हमारी ज़िंदगी अधूरी है.”

सैयद हुसैन शाह ने बहादुरी दिखाई

एक अन्य वायरल वीडियो में स्थानीय लोग सैलानियों को पानी पिलाते और उन्हें ढांढस बंधाते दिख रहे हैं. सैयद हुसैन शाह ने सैलानियों को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी दिखाई और अंततः आतंकियों की गोली का शिकार हो गए. उन्होंने कुर्बानी इंसानियत और एकता की सच्ची मिसाल पेश की है. पहलगाम के कपड़ा व्यापारी नजाकत अली ने अपनी जान जोखिम में डालकर बीजेपी नेता समेत 11 लोगों को सुरक्षित निकाला. इन घटनाओं के वीडियो और तस्वीरों ने आतंकी हमले के बाद लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

यह भी पढ़ें : Indus Treaty : बूंद–बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान! मोदी सरकार ने दी बड़ी चोट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version