Video : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को हरियाणा के करनाल में अंतिम संस्कार किया गया. भावुक क्षणों में उनकी बहन ने ही उनका अंतिम संस्कार किया जिसका वीडियो सामने आया है. इस घटना से पूरा परिवार और इलाका शोक में डूबा हुआ है. हजारों लोग नेवी लेफ्टिनेंट को अंतिम विदाई देने पहुंचे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे. इस दौरान नरवाल की बहन उनसे कुछ कहतीं नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छोटी बहन भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और रोते हुए आरोप लगाया कि गोलियां लगने के बाद विनय नरवाल काफी देर तक जीवित थे, पर कोई मदद नहीं पहुंची. उसने कहा कि ‘जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए. इसपर सीएम सैनी ने जवाब दिया–जिसने मारा है…वो भी मरेगा. देखें वीडियो.
संबंधित खबर
और खबरें