Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम का बदला, पाकिस्तान पर भारत का कड़ा प्रहार, हवाई-समुद्री रास्ते होंगे सील

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत सरकार ने पाक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है. इसके अलावा सार्क वीजा भी रद्द कर दिया है. जिसके बाद भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों, राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है. 1000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौट चुके हैं. भारत इसके बावजूद चुप्प बैठने वाला नहीं है. पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर रहा है. खबर है कि भारत, पाकिस्तान पर जमीन से लेकर आसमान तक प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है.

By ArbindKumar Mishra | April 29, 2025 3:41 PM
an image

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले से पूरा देश इस समय गम और गुस्से में है. भारत सरकार एक्शन के है. पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के लिए हर मोर्चे पर तैयारी चल रही है. खबर है कि सिंधु जल संधि रद्द करने के बाद भारत, पाकिस्तान को जमीन से लेकर आसमान तक घेरने की तैयारी में है. भारत सरकार पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को बैन करने की तैयारी कर रही है. यही नहीं सरकार पाकिस्तानी जहाजों को अपने बंदरगाहों पर ठहरने से रोकने की तैयारी में भी है.

एयरस्पेस और बंदरगाह बैन होने से पाकिस्तान पर क्या होगा असर

भारतीय एयरस्पेस बंद होने से पाकिस्तानी एयरलाइंस को दक्षिणपूर्व एशियाई देशों तक पहुंचने के लिए चीन और श्रीलंका का इस्तेमाल करना होगा. जिससे ईंधन लागत बढ़ेगी और उड़ानें महंगी होंगी. दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया (जैसे कुआलालंपुर, बैंकॉक) के लिए उड़ानें पहले ही 2019 में प्रभावित हुई थीं, जिससे पाकिस्तानी एयरलाइंस को प्रतिदिन 450,000 डॉलर का नुकसान हुआ था. इसके अलावा बंदरगाह बंद होने से पाकिस्तान का समुद्री व्यापार, विशेष रूप से कराची और ग्वादर बंदरगाहों के माध्यम से होने वाला आयात-निर्यात, प्रभावित होगा. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तेल, खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं के आयात पर निर्भर है. समुद्री मार्ग बंद होने से आयात शुल्क की बढ़ोतरी होगी. जिससे पाकिस्तान को आर्थिक रूप से नुकसान का सामना करना पड़ेगा. इसका असर स्थानीय बाजारों में महंगाई के रूप में दिखेगा.

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने खेली थी ‘खून ही होली’

22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला कर दिया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें अधिकतर पर्यटक थे. कई लोग घायल भी हुए थे. पीड़ितों ने दावा किया है कि आतंकवादियों ने धर्म और नाम पूछकर पर्यटकों को गोलियों से मारा. पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद घाटी में पहलगाम दूसरी सबसे बड़ा आतंकी हमला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version