पाकिस्तान का भारत पर डबल अटैक ! कोरोना संक्रमित घुसपैठ और साइबर वार

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से त्रस्त होने के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) छद्म रवैया अपनाने से बाज नहीं आ रहा है. भारत के सीमा लगातार सीजफायर उल्लघंन करने के बाद अब सायबर वॉर की तैयारी कर रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी के हाथों लगे कुछ दस्तावेज में इसका खुलासा हुआ है.

By AvinishKumar Mishra | April 23, 2020 4:01 PM
feature

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से त्रस्त होने के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) छद्म रवैया अपनाने से बाज नहीं आ रहा है. भारत के सीमा लगातार सीजफायर उल्लघंन करने के बाद अब सायबर वॉर की तैयारी कर रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी के हाथों लगे कुछ दस्तावेज में इसका खुलासा हुआ है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने सरकार को एक असेसमेंट सौंपा, जिसके मुताबिक पाकिस्तान सोशल मीडिया पर भारतीय पीएम Narendra Modi और भारत सरकार के खिलाफ अफवाह और प्रोपगेंडा फैलाता है. पाकिस्तान के इस प्रयास का उद्देश्य सोशल मीडिया पर विशेष रूप से खाड़ी देशों में भारत विरोधी भावना उत्पन्न करना है. साथ ही ये प्रचार करना है कि भारत इस्लामोफोबिया देश है.

केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने समाचार पत्र को बताया कि पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान भारत के खिलाफ अलग-अलग हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्रेंड करवा रहा है. पाकिस्तान इसके लिए खाड़ी देशों के कुछ बड़े नेताओं का सहारा भी लेता है. ये नेता पीएम मोदी, भारत के खिलाफ चलाये जा रहे हैशटैग का प्रयोग कर ट्वीट करते हैं.

कोरोना पॉजिटिव आतंकियों को घुसपैठ कराने की तैयारी- इससे पहले, भारतीय सेना के खुफिया विभाग के रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक सेना मिलकर भारत में कोरोना फैलाना चाहती है, जिसके लिए वे सीमा पर घुसपैठ के लिए कोरोना संक्रमित आतंकियों को भेज रहा है.

Also Read: खुलासा : कोरोना पॉजिटिव आतंकियों को घुसपैठ के जरिए भारत में घुसाने की तैयारी कर रहा पाकिस्तान

सेना के अधिकारियों की मानें तो पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर तोड़े जा रहे सीजफायर ने इस साजिश को और बल दे दिया है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात दिनों में पाकिस्तान ने 55 बार सीजफायर का उल्लघंन किया है. वहीं मार्च से अब तक 450 से भी अधिक बार पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ा गया है.

1000 लोगों को किया था भर्ती- बता दें कि इसी साल पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने सायबर सेल के लिए 1000 बेरोजगार युवाओं की भर्ती किया था. ये सभी युवा सेना के पीआर अधिकारी मेजर जनरल आसिफ गफूर के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने इनकी भर्ती इसी उद्देश्य से किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version