Pakistan Drone Attack : श्रीनगर सहित कई इलाकों में ड्रोन दिखे, सहमे लोग, पाकिस्तान को फिर धोया भारत ने

Pakistan Drone Attack : भारत-पाक सहमति के कुछ घंटों बाद ड्रोन दिखने और विस्फोटों से जम्मू-कश्मीर दहल गया. पिछले तीन दिनों से सीमा पार से हो रही भारी गोलाबारी के कारण तनाव में जी रहे जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती लोग भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम की घोषणा से राहत महसूस करने लगे थे. इसके बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया.

By Amitabh Kumar | May 11, 2025 6:30 AM
an image

Pakistan Drone Attack : शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में फिर से तनाव बढ़ गया. श्रीनगर सहित कई इलाकों में ड्रोन दिखाई देने और विस्फोटों की आवाजों से हड़कंप मच गया. लोगों ने शाम के बाद कई धमाकों की सूचना दी. सुरक्षाबलों ने तुरंत वायु रक्षा प्रणालियों को एक्टिव किया. श्रीनगर के बाटवारा इलाके में एक ड्रोन को देखा गया, जो एक रणनीतिक सैन्य ठिकाने के पास उड़ रहा था. वायु रक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे निशाना बनाया और सफलतापूर्वक मार गिराया.

यह कोई संघर्षविराम नहीं  : उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में ये विस्फोट लगभग हर 15 मिनट पर हुए. अंधेरे में लपटें दिखने लगीं, जिससे भय और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटनाक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर ‘‘संघर्षविराम’’ की घोषणा को लेकर शंकाएं व्यक्त कीं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह कोई संघर्षविराम नहीं है. श्रीनगर के मध्य में वायु रक्षा इकाइयां तैयार हो गई हैं. संघर्षविराम का आखिर क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं!!’’

पूरी कश्मीर घाटी में ड्रोन गतिविधियों की सूचना

कश्मीर घाटी के कई इलाकों में ड्रोन दिखाई देने की खबरें मिली हैं. शनिवार रात करीब 8:20 बजे, बारामूला शहर के ऊपर उड़ रहे एक ड्रोन को ड्रोन रोधी प्रणाली की मदद से गिरा दिया गया. एक और ड्रोन को अनंतनाग के ऊंचे इलाके में मार गिराया गया, जो सेना के एक ठिकाने के बहुत पास था. इसके अलावा अनंतनाग के वेरीनाग, बांदीपोरा और सफापोरा इलाकों से भी ड्रोन देखे जाने की खबरें आई हैं. सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी गई

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सीधे तौर पर सहमति बन गई थी, लेकिन शनिवार देर रात जम्मू और उधमपुर जिलों में लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी गई. पड़ोसी देश से भेजे गए संदिग्ध ड्रोन क्षेत्र में घूमते दिखे. जम्मू शहर के कुछ हिस्सों में सायरन बजने के बाद विस्फोट हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली गुल हो गई.

दुश्मन ड्रोन को मार गिराया गया

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने सेना की वायु रक्षा इकाइयों को दुश्मन ड्रोन को मार गिराने के लिए गोलीबारी करते देखा. अधिकारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भी तनाव बढ़ गया है. आरएस पुरा सेक्टर, जम्मू के अखनूर और राजौरी के नौशेरा में मोर्टार दागे जाने और छोटे हथियारों से फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version