IndiGo Flight : ऐसी दुश्मनी! पाकिस्तान की वजह से चली जाती 220 से अधिक लोगों की जान

IndiGo Flight : इंडिगो दिल्ली-श्रीनगर उड़ान के लिए पायलट ने आग्रह किया था. पाकिस्तान ने पायलट को हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से मना कर दिया था. इसके बाद श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित विमान को उतारा गया. 220 से अधिक लोग विमान में सवार थे.

By Amitabh Kumar | May 23, 2025 6:34 AM

IndiGo Flight : भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच, पाकिस्तान ने मुश्किल समय में एक भारतीय एयरलाइन की मदद करने से इनकार कर दिया. बुधवार को एक उड़ान ने मदद मांगी थी. इस संबंध में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है. समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना तब हुई जब दिल्ली-श्रीनगर उड़ान के दौरान इंडिगो एयरलाइंस के पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से आग्रह किया कि उसे कुछ समय के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी जाए, ऐसा इसलिए ताकि वह तूफान से बच सके. इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया. यह उड़ान बुधवार शाम को अचानक ओलावृष्टि की चपेट में आ गई थी.

इंडिगो के एक विमान को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा

दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था. जब शुरुआत में पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, तब उसने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि हवा में बहुत तेज झटके लगने का शिकार हुई उड़ान 6ई2142 के मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा की जा रही है.

220 से अधिक लोग सवार थे विमान में

बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों समेत 220 से अधिक लोगों को ले जा रही यह उड़ान अचानक ओलावृष्टि का शिकार हो गयी. पायलट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण को ‘आपात’ स्थिति की सूचना दी. हालांकि बाद में यह विमान सुरक्षित रूप से उतर गया था. सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तब पायलट ने विमान को मौसम के कारण खराब स्थिति में पाया. इसके बाद लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति मांगी.

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: पाकिस्तान का अब बजेगा बैंड, यूएई और जापान से भारत को मिला जोरदार समर्थन

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया विमान को

सूत्रों के मुताबिक, अनुमति न मिलने के बाद विमान को उसी रास्ते पर आगे बढ़ना पड़ा, जहां उसे हवा में तेज झटकों और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय विमानन कंपनियों के लिए बंद कर दिया है. भारत ने भी पाकिस्तानी विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है. इंडिगो ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि 21 मई, 2025 को दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली उसकी उड़ान 6ई 2142 अचानक ओलावृष्टि से बचती हुई श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version