पाकिस्तान के पास कौन सा है एयर डिफेंस सिस्टम? भारत-पाक में किसका Air Defence System है ज्यादा ताकतवर

Pakistan vs India Air Defence System: दुश्मन के हवाई और मिसाइल हमलों से बचने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत होती है. चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी के कारण भारत के लिए इसकी जरूरत और बढ़ जाती है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत और पाकिस्तान में से किसका एयर डिफेंस सिस्टम ज्यादा ताकतवर है. एक नजर डालते हैं दोनों देशों के एयर डिफेंस सिस्टम पर.  

By Pritish Sahay | July 6, 2025 5:23 PM
an image

Pakistan vs India Air Defence System: हमारे सबसे पास का पड़ोसी पाकिस्तान हमेशा भारत के खिलाफ साजिश करता है. कभी आतंकियों के सहारे तो कभी ड्रोन और अन्य तरीकों से उसकी भारत को दहलाने की हमेशा से मंशा रही है. हाल के दिनों में पहलगाम महले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की नौबत आ गई थी. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर कई तरह के ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था, हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. साथ ही, भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को ही उड़ा दिया. ऐसे में सवाल है कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम कितना ताकतवर है, और वो भारत के सामने कितनी देर ठहर सकता है.

पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम

टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान चीन से मिले HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है. इसे मुख्य रूप से चीन ने रूसी S-300 की तकनीक के आधार पर तैयार किया है. इसकी रेंज 125 किमी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के मिसाइलों ने इस डिफेंस सिस्टम को बहुत आसानी से चकमा दिया था. साथ ही इसे तबाह कर दिया था. इसके अलावा पाकिस्तान फ्रांस फ्रांस के एयर डिफेंस सिस्टम स्पाडा एयर डिफेंस सिस्टम का भी उपयोग करता है. पाकिस्तान इसका इस्तेमाल हवाई ठिकानों और अन्य अहम जगहों की सुरक्षा के लिए करता है.

भारत का एयर डिफ़ेंस सिस्टम कितना ताकतवर

बात करें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की तो भारत के पास कई तरह के डिफेंस सिस्टम हैं, जिसमें एस 400 काफी अहम है. भारतीय सेना इस डिफेंस सिस्टम का नाम सुदर्शन चक्र रखा है. भारत के  एयर डिफेंस सिस्टम में रूसी, इसराइली और स्वदेशी तकनीकों का अद्भुत मिश्रण है. भारत ने साल 2018 में भारत रूस से पांच एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने के सौदे पर रजामंदी दी थी. एस-400 भारत का अहम सुरक्षा कवच है. इसे ऑपरेट करना इतना आसान है कि इसे सड़क के ज़रिए इसे लाया ले जाया सकता है. भारत के पास कई अन्य एयर डिफेंस सिस्टम भी है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास एस-400 के अलावा, बराक-8 और स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम भी बतौर एयर डिफेंस सिस्टम है.

भारत और पाकिस्तान में किसका एयर डिफेंस श्रेष्ठ

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान युद्ध के युद्ध सा छिड़ गया था. इस दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और अन्य हमलों को भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने रास्ते में ही गिरी दिया था. लेकिन, भारत के जवाबी कार्रवाई को रोकने में पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल हो गयी थी. यहां तक की भारत ने पाकिस्तान के सुरक्षा कवच एचक्यू- 9 को ही नष्ट कर दिया था. भारत का सुदर्शन चक्र दुनिया का सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. इसकी उन्नत रडार और मल्टी-टारगेट ट्रैकिंग क्षमता इसे युद्ध के मैदान में इसे अजेय बनाती है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version