पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को हिरासत में लिया, रिहाई के लिए फ्लैग मीटिंग जारी

India Pakistan Tensions: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और खराब हो गए हैं. तनाव वाले माहौल के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बीएसएफ के जवान को हिरासत में ले लिया है. अब रिहाई के लिए फ्लैग मीटिंग हो रही है.

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2025 6:27 PM
feature

India Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के बीच जारी टेंशन के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने बताया कि जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच बातचीत जारी है. उन्होंने बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी.

गलती से पंजाब सीमा पर चला गया भारतीय जवान

अधिकारियों ने बताया बीएसएफ का जवान गलती से पंजाब की सीमा पार चला गया, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. बीएसफ जवान किसानों के साथ था और वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया.

जवान के रिहाई के लिए फ्लैग मीटिंग जारी

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच ‘फ्लैग मीटिंग’ जारी है. उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं और दोनों पक्षों के बीच पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गई है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. जिसके तहत भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया. इसके आलावा भारत ने सार्क वीजा भी रद्द कर दिया है और भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version