Pakistani Spies Arrested : दो पाकिस्तानी जासूसों को दबोचा गया, ISI को भेजते थे तस्वीरें
Pakistani Spies Arrested : पंजाब के अमृतसर में जासूसी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम पलक शेर मसीह और सूरज मसीह है. ये पाकिस्तान को भारतीय सेना के संबंध में जानकारी देते थे.
By Amitabh Kumar | May 4, 2025 11:57 AM
Pakistani Spies Arrested : पंजाब की अमृतसर पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों सैन्य छावनियों और वायुसेना ठिकानों की जानकारी और तस्वीरें विदेश भेज रहे थे. दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के ऑपरेटिव हैं. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जासूसी के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है. इस दौरान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.
जांच के बाद होंगे अहम खुलासे
डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में उनके अमृतसर केंद्रीय कारागार में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संबंध होने का पता चला. उन्होंने बताया कि शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. डीजीपी ने कहा, ‘‘जांच आगे बढ़ने के साथ ही और भी अहम खुलासे होने की संभावना है.’’
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डीजीपी ने लिखा–एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई 2025 को दो लोगों को पकड़ा गया है. इनके नाम पलक शेर मसीह और सूरज मसीह है. संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है. हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जाएगा. हमेशा राष्ट्र सर्वोपरि…जय हिंद!
इस बीच राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया. रेंजर पर जासूसी का आरोप है. बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रहीं हैं. इसके बाद ही कुछ ठोस निकलकर सामने आ सकेगा.