Parliament Monsoon Session : हंगामे के कारण संसद में गतिरोध बना हुआ था. इसके बाद संसद का मानसून सत्र सोमवार यानी आज से दोबारा शुरू हो रहा है, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा प्रस्तावित है. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की जवाबी कार्रवाई में शुरू किया गया था. इसमें पाकिस्तान आधारित आतंकी ग्रुप को टारगेट किया गया था.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा– जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा.
Discussion on #OperationSindoor to begin today…
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 28, 2025
When Ravan crossed the Laxman Rekha, Lanka burned. When Pakistan crossed the red lines drawn by India, terrorist camps faced the fire!
जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा… pic.twitter.com/GHh6MtkzsL
सेना पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए : बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह
संसद में चर्चा होने जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा, ” यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष सेना पर सवाल उठा रहा है. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. अगर आज हम खुलकर सांस ले पा रहे हैं, तो इसका श्रेय सेना को जाता है. सेना पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.”
#WATCH | Bhopal, MP | On Operation Sindoor to be discussed in Parliament, BJP MP Bharat Singh Kushwah said, "… It is unfortunate that the army is being questioned (by the Opposition). This is not right at all. If we are able to breathe freely today, it is largely due to the… pic.twitter.com/zftZNLYPzd
— ANI (@ANI) July 28, 2025
ये सभी बेहद अहम मुद्दे थे : कांग्रेस सांसद तारिक अनवर
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में होने वाली चर्चा को लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “इस पर काफी देर हो चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर, संघर्षविराम, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान—ये सभी बेहद अहम मुद्दे थे, जिन्हें प्रधानमंत्री को प्राथमिकता देनी चाहिए थी. लेकिन इसे टाल दिया गया और अब आज से इस पर बहस शुरू हो रही है. ऐसा लगता है कि सरकार ने जानबूझकर इसे देर से उठाया. हालांकि अब सारी बातें सामने आएंगी और देशवासियों को लोकसभा सत्र के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी घटनाओं की पूरी जानकारी मिलेगी.”
यह भी पढ़ें : Parliament: विपक्ष के हंगामे के कारण चौथे दिन भी सदन में नहीं हुआ कामकाज
#WATCH | Delhi: On Operation Sindoor to be discussed in Parliament, Congress MP Tariq Anwar says, "There has been a lot of delay. Operation Sindoor, the ceasefire, US President Trump's statement, all these things were very important, and the Prime Minister should have given them… pic.twitter.com/HPPHok3mdq
— ANI (@ANI) July 28, 2025
मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है
मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ और 5 दिन चला, जिसमें बार-बार व्यवधान देखे गए. इस दौरान भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया. इसके बाद उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर गहमा-गहमी चल रही है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी