Parliament Monsoon Session: विपक्ष का जोरदार हंगामा, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं हो सकी शुरू

Parliament Monsoon Session: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा और राज्यसभा में 16-16 घंटे चर्चा तय है. कांग्रेस ने अपने सांसदों को तीन दिन सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. इस बीच लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा सोमवार को भी जारी है. संसद से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

By Amitabh Kumar | July 28, 2025 1:11 PM
an image

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा दोेपहर 12 बजे से शुरू होनी थी. इससे पहले ही विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. जब तीसरी बार कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा. स्पीकर के समझाने के बाद भी विपक्षी सांसद नहीं माने तो सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

इस बीच, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में कांग्रेस की ओर से बोलने वाले नेताओं की सूची सामने आई है. इसमें गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति शिंदे, सप्तगिरि उलाका और बिजेंदर एस ओला शामिल हैं. ये नेता पार्टी का पक्ष सदन में रखेंगे. 21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के दौरान अब तक कई बार कार्यवाही बाधित हुई है, लेकिन आज संसद में जोरदार बहस की उम्मीद थी.

लोकसभा और राज्यसभा में एसआईआर मुद्दे पर हंगामा

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के 12 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा. विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की… : किरेन रिजिजू

बहस के पहले सांसदों के बयान सामने आ रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल  मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा– जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा.

एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते हुए सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए.

कांग्रेस को पाकिस्तान का पक्ष लेने की क्या मजबूरी है?

ऑपरेशन सिंदूर पर पी. चिदंबरम की टिप्पणी को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “जब बात पाकिस्तान और आतंकवाद की होती है, तब पाकिस्तान भी अपनी वकालत उतनी नहीं करता, जितनी राहुल गांधी की अधीन कांग्रेस करती है. कांग्रेस को पाकिस्तान का पक्ष लेने की क्या मजबूरी है? एक पूर्व गृह मंत्री की ओर से ऐसा बयान कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है.”

क्या था पी. चिदंबरम का बयान?

पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार यह बताने को तैयार नहीं है कि एनआईए ने पिछले कुछ हफ्तों में क्या किया. क्या आतंकियों की पहचान हुई? वे कहां से आए थे? चिदंबरम ने आशंका जताई कि वे आतंकी देश के भीतर ही पनपे “होम ग्रोन” हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना किसी पुख्ता सबूत के मान लिया कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भारत को हुए नुकसान को भी छिपा रही है और देश को भरोसे में नहीं लिया. चिदंबरम ने यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री ने कहा था ऑपरेशन रोका गया है, खत्म नहीं हुआ – तो आगे क्या कदम उठाए गए?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version