Parliament Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, केंद्र की सरकार ने पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया. आपने साबित कर दिया कि आपके पास लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने पायलटों के हाथ-पाव बांध दिए थे.
पाकिस्तान को अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति बता दी : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “आइए अब हम ऑपरेशन सिंदूर पर आते हैं. कल मैंने राजनाथ सिंह का भाषण देखा. जब लोग बोलते हैं तो मैं काफी ध्यान से सुनता हूं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सुबह 1.05 बजे शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट तक चला. फिर उन्होंने सबसे चौंकाने वाली बात कही – 1.35 पर, हमने पाकिस्तान को फोन किया और उन्हें बताया कि हमने गैर-सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाया है. शायद वह समझ नहीं पाए कि उन्होंने क्या खुलासा किया. भारत के डीजीएमओ को भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की रात को ही 1.35 बजे युद्धविराम के लिए कहने के लिए कहा था. आपने सीधे पाकिस्तान को अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति बता दी कि आपके पास लड़ने की राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है, कि आप लड़ना नहीं चाहते हैं.”
1971 में भारत सरकार के पास लड़ने की इच्छाशक्ति थी : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “दो शब्द हैं- ‘राजनीतिक इच्छाशक्ति’ और ‘ऑपरेशन की स्वतंत्रता’. यदि आप भारतीय सशस्त्र बलों का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपके पास 100% राजनीतिक इच्छाशक्ति और ऑपरेशन की पूर्ण स्वतंत्रता होनी चाहिए. कल, राजनाथ सिंह ने 1971 और सिंदूर की तुलना की. मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि 1971 में राजनीतिक इच्छाशक्ति थी. सातवां बेड़ा हिंद महासागर के रास्ते भारत आ रहा था. तत्कालीन पीएम ने कहा कि हमें बांग्लादेश के साथ जो करना है, करना होगा, जहां भी आना है आओ… इंदिरा गांधी ने जनरल मानेकशॉ से कहा कि 6 महीने, 1 साल, जितना भी समय आपको चाहिए, ले लीजिए क्योंकि आपके पास कार्रवाई की, युद्धाभ्यास की स्वतंत्रता होनी चाहिए. 1 लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया और एक नया देश बना.”
#WATCH | Discussion on Operation Sindoor | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "…There are two words – 'Political Will' and 'Freedom of Operation'. If you want to utilise Indian Armed Forces, you need to have 100% political will and full freedom of operation. Yesterday, Rajnath… pic.twitter.com/IflzWP4UyK
— ANI (@ANI) July 29, 2025
मोदी में दम है तो ट्रंप को झूठा बोलकर दिखाएं : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर के मुद्दे को उठाया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी में अगर दम है, तो डोनाल्ड ट्रंप को झूठा बोलकर दिखाएं. राहुल गांधी ने कहा, ट्रंप 29 बार बोल चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया. लेकिन पीएम मोदी एक बार भी यह नहीं बोले की ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.
विपक्ष के रूप में हम एकजुट रहे जैसा कि हमें होना चाहिए था
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “जिस क्षण ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, वास्तव में शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने प्रतिबद्ध किया कि हम सेनाओं और भारत की निर्वाचित सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे. हमने उनके कुछ नेताओं की ओर से अजीबोगरीब ताने, व्यंग्यात्मक टिप्पणियां सुनीं. लेकिन हमने बिल्कुल कुछ नहीं कहा. यह कुछ ऐसा था जिस पर भारतीय गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सहमति थी. हमें बहुत गर्व है कि एक विपक्ष के रूप में हम एकजुट रहे जैसा कि हमें होना चाहिए था.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी