Parliament News : संसद की कार्यवाही जारी है. पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा, ”5,260 करोड़ रुपये की लागत से बने 6 एयरपोर्ट निजी पार्टियों को सौंप दिए गए हैं.” उन्होंने सवाल किया, ”मैं जानना चाहता हूं कि क्या ऐसी निजी पार्टियों का नाम अदाणी है?” इसके जवाब में मंत्री ने कहा, ”सवाल का जवाब हां है. 5,260 करोड़ रुपये का निवेश जो हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे के लिए किया गया है, जिसे पट्टे पर दिया गया है, उसे पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को वापस कर दिया गया है.”
बेंजामिन नेतन्याहू को आईसीसी वारंट मिलने पर क्या बोले एस जयशंकर?
नेतन्याहू के खिलाफ आईसीसी वारंट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ आईसीसी वारंट पर भारत की स्थिति के बारे में सदन में सवाल किया गया. इसके जवाब में जयशंकर ने कहा, ”भारत आईसीसी का सदस्य नहीं है.”
बिहार में बिजली का मुद्दा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने उठाया
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव बीपीएल परिवारों का मुद्दा लोकसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार को बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. यादव ने कहा, ”सरकार बीपीएल परिवारों को मुफ्त में कनेक्शन नहीं दे रही है. सरकार द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर बहुत खतरनाक हैं.” जवाब में मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”हमने देश भर के गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. कुछ राज्यों में दो-तीन अपवादों को छोड़कर देश के हर कोने में बिजली पहुंच चुकी है. गरीब परिवारों को कनेक्शन मिलेगा और यह योजना 2022 में शुरू हो चुकी है. एक साल में इसके नतीजे दिखने लगेंगे.”
अदाणी मामले को लेकर विरोध विरोध प्रदर्शन
अदाणी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में टीएमसी और एसपी के सांसद शामिल नहीं थे. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रोके जाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. राहुल को रोकने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव किया है.
Congress MP KC Venugopal gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, over the issue of LoP Rahul Gandhi being stopped on his way to visit the violence-hit Sambhal.
— ANI (@ANI) December 5, 2024
डीएमके सांसद ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया. उन्होंने सरकार से तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल से हुई तबाही का समाधान करने का आग्रह किया, जिसके लिए अंतरिम राहत के रूप में 2,000 करोड़ रुपये तत्काल जारी करने की जरूरत बताई.
DMK MP Tiruchi Siva gives Suspension of Business Notice in Rajya Sabha under rule 267 and urges the government to address the devastation caused by Cyclone Fengal in Tamil Nadu, which requires immediate release of Rs 2,000 crores from the NDRF as interim relief, as well as the… pic.twitter.com/23CAm5YyyS
— ANI (@ANI) December 5, 2024
Read Also : Viral Video: प्रियंका गांधी के सामने ‘जय श्रीराम’ बोला तो मिलेगा ये जवाब
कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने लोकसभा में दिया नोटिस
कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने कन्याकुमारी के मछुआरों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. उन्होंने मछुआरों की आजीविका को खतरे में डालने वाली गंभीर चुनौतियों पर प्रकाश डाला. सांसद ने मछुआरों और उनके परिवारों की सहायता के लिए कुछ मांगों से अवगत कराया.
Congress MP Vijay Vasanth gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss to address the urgent issues faced by Kaniyakumari fishermen. He highlighted the critical challenges threatening their livelihood, including overfishing, declining fish stocks, climate change, and… pic.twitter.com/lX1R8I80I9
— ANI (@ANI) December 5, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी