Parliament Video : विपक्षी सांसद के टी-शर्ट पर लिखे थे ये नारे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज
Parliament Video : विपक्षी दल के सांसद नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर लोकसभा में पहुंचे. इसे देख अध्यक्ष ओम बिरला नाराज हो गए.
By Amitabh Kumar | March 20, 2025 11:43 AM
Parliament Video : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर न आने को कहा. उन्होंने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले डीएमके सांसद टी शिवा संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिस पर लिखा था, “निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा.” उन्होंने कहा, “तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन पर जोर दे रहा है. इससे करीब 7 राज्य प्रभावित होंगे, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसलिए हम निष्पक्ष परिसीमन की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रख रहे हैं.”
#WATCH | Delhi: DMK MP T Siva arrives in Parliament wearing a T-shirt that says, "Fair Delimitation, Tamil Nadu will fight, Tamil Nadu will win."
He says, "Tamil Nadu is insisting on fair delimitation. Around 7 states will be affected by this but there has been no response from… pic.twitter.com/LbZseEOp1K
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है. मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्य गण सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं और सदन की नियम- प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नियम संख्या 349 आपको पढ़ना चाहिए. इसमें सदन की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और कैसा आचरण होना चाहिए, उस बारे में लिखा हुआ है.’’
विपक्षी सदस्यों को आगाह लोकसभा अध्यक्ष ने किया
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को आगाह करते हुए कहा, ‘‘ यदि आप टी-शर्ट पहन कर यहां (सदन में) आएंगे, नारे लगाते आएंगे, नारे लिखकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. अगर आप टी-शर्ट नहीं पहन कर आएंगे, तभी सदन की कार्यवाही चलेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चाहे कोई भी बड़ा नेता हो, सदन की मर्यादा और परंपराओं का उल्लंघन करेगा तो लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी मेरी है.’’
सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा अध्यक्ष ने अपनी सीट पर खड़े होकर शोरगुल कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि यदि वे सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते तो बाहर चले जाएं. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.