Parliament Winter Session : लोकसभा में अदाणी मामले पर जोरदार हंगामा, लगे नारे
Parliament Winter Session : गौतम अदाणी मामले पर संसद में हंगामा सत्र के पांचवें दिन भी जारी रहा. इसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
By Amitabh Kumar | December 2, 2024 1:12 PM
Parliament Winter Session : गौतम अदाणी मामले पर संसद में सत्र के पांचवें दिन भी हंगामा जारी रहा. विपक्ष के सांसद अदाणी और संभल मामले पर चर्चा की मांग कर रहे थे. लोकसभा में पांचवें दिन सत्र शुरू होते ही सांसद अपनी सीट पर खड़े होकर नारे लगाने लगे. स्पीकर की अपील के बाद भी वे नहीं माने. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो भी सांसद हंगामा करने लगे. स्पीकर ने निचले सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था. राज्यसभा में भी सोमवार को विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा.
Winter session of Parliament | Lok Sabha adjourned till 1100 hours of 3rd December.
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे. बैठक के बाद स्पीकर ओम बिरला से नेताओं ने मुलाकात की. इन्होंने सदन चलने देने पर बात की. पिछले कुछ दिनों में संसद की कार्यवाही समय से पहले स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ”हम चाहते हैं कि अध्यक्ष सदन को चलाएं.”
Winter session of Parliament | Lok Sabha proceedings begin for the day amid sloganeering by Opposition MPs
आप सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया. पार्टी दिल्ली में ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की है. कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने पंजाब में धान खरीद के मुद्दे पर राज्यसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया.
Winter session of Parliament | Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss Adani issue
AAP MP Sanjay Singh has given Suspension of Business notice in Rajya Sabha under Rule 267 and demanded a discussion on "deteriorating" law & order in Delhi