Parliament Winter Session: लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन

Parliament Winter Session: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. आज संसद के मौजूदा शीत सत्र का आखिरी दिन है.

By Pritish Sahay | December 20, 2024 12:27 PM
an image

Parliament Winter Session: संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. सत्र के अंतिम दिन भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. हंगामा को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कुछ ही देर में इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की की घटना के विरोध में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शुक्रवार को संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया.

स्पीकर ओम बिरला ने दिया निर्देश

संसद में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में प्रोटेस्ट को लेकर निर्देश जारी किया है. लोकसभा स्पीकर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या सांसदों का समूह संसद भवन के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि संसद की गरिमा सामूहिक जिम्मेदारी है.

राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. भारी हंगामे के कारण अपर हाउस की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

सत्ता पक्ष में हताशा- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सत्ता पक्ष में किस स्तर की हताशा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत के लोग बाबासाहेब का अपमान सहन नहीं करेंगे.

Also Read: Rahul Gandhi: धक्का-मुक्की में घायल सांसद प्रताप सारंगी को देखने पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version