फाइजर फार्मास्यूटिकल कंपनी ने यह जानकारी दी है कि वह फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से दो से 11 साल के बच्चों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग के लिए सितंबर में इजाजत मांगेगा.
इसके साथ ही फाइजर कंपनी ने यह बताया कि वह इस महीने में 16 से 85 साल तक के लोगों के लिए बनी वैक्सीन के फाइनल अप्रूवल के लिए भी आवेदन देगा. गर्भवती स्त्रियों पर वैक्सीन के पाॅजिटिव असर के क्लिनिकल ट्राॅयल का डाटा भी कंपनी अगस्त महीने में जारी करेगी.
ऐसा संभव है कि एफडीए अगले सप्ताह कंपनी को 12-15 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे देगी. अमेरिका में कोरोना के खिलाफ जंग में यह बड़ी पहल होगी.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में वयस्क लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की इजाजत इमरजेंसी इस्तेमाल के तौर पर कंपनी को दी गयी थी. कंपनी को अगर फाइनल अप्रूवल मिल जाता है तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
गौरतलब है कि अमेरिका में फाइजर कंपनी को ही सबसे पहले वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गयी थी. अब कंपनी को वयस्कों को लगाये जाने वाले वैक्सीन की फाइनल अप्रूवल मिलने वाली है.
Posted By : Rajneesh Anand
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी