फाइजर कंपनी 2-11 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की जल्द मांगेगा इमरजेंसी इजाजत

corona vaccine news : फाइजर फार्मास्यूटिकल कंपनी ने यह जानकारी दी है कि वह फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से दो से 11 साल के बच्चों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग के लिए सितंबर में इजाजत मांगेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2021 9:21 PM
an image

फाइजर फार्मास्यूटिकल कंपनी ने यह जानकारी दी है कि वह फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से दो से 11 साल के बच्चों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग के लिए सितंबर में इजाजत मांगेगा.

इसके साथ ही फाइजर कंपनी ने यह बताया कि वह इस महीने में 16 से 85 साल तक के लोगों के लिए बनी वैक्सीन के फाइनल अप्रूवल के लिए भी आवेदन देगा. गर्भवती स्त्रियों पर वैक्सीन के पाॅजिटिव असर के क्लिनिकल ट्राॅयल का डाटा भी कंपनी अगस्त महीने में जारी करेगी.

ऐसा संभव है कि एफडीए अगले सप्ताह कंपनी को 12-15 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे देगी. अमेरिका में कोरोना के खिलाफ जंग में यह बड़ी पहल होगी.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में वयस्क लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की इजाजत इमरजेंसी इस्तेमाल के तौर पर कंपनी को दी गयी थी. कंपनी को अगर फाइनल अप्रूवल मिल जाता है तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

Also Read: कोरोना वायरस संक्रमण ने 61 प्रतिशत भारतीय को बनाया गुस्सैल और डिप्रेशन का शिकार, जानें कैसी है उनकी मानसिक स्थिति…

गौरतलब है कि अमेरिका में फाइजर कंपनी को ही सबसे पहले वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गयी थी. अब कंपनी को वयस्कों को लगाये जाने वाले वैक्सीन की फाइनल अप्रूवल मिलने वाली है.

Posted By : Rajneesh Anand

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version