रामजी के आशीर्वाद से ‘मोदी फिर आएंगे’, जानें बीजेपी को क्यों है इतना भरोसा

तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज की. इसके बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस बीच बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है.

By Amitabh Kumar | December 29, 2023 9:35 AM
feature

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर बैठाने की ठान चुके हैं. इसको लेकर बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है. “फिर आएगा मोदी” लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पंचलाइन है. आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू अब तक लगातार तीन कार्यकाल तक देश की सेवा करने वाले एकमात्र भारतीय प्रधानमंत्री रहे हैं. अब बीजेपी इस रिकॉर्ड के बराबरी करने का प्रयास कर रही है. भगवा पार्टी का चुनाव अभियान सत्ता समर्थक मुद्दे पर आधारित नजर आने वाला है. इसको लेकर बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट का वीडियो जारी किया गया है. गाने के बोल पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के द्वारा पूरे किए गए वादों पर फोकस है. इसमें अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करना शामिल है. यही नहीं मोदी सरकार की कल्याण और बुनियादी ढांचे के विकास की पहल के अलावा, तीन तलाक पर प्रतिबंध भी गाने के बोल में सुनाई दे रहे हैं.

रामजी आशीर्वाद देंगे और मोदी फिर आएंगे…

बीजेपी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो लॉन्च किया, जिसमें 2014 के बाद से मोदी सरकार की झलकियां नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत उनके मंदिर दौरे, नए संसद भवन में शेंगोल की स्थापना के साथ-साथ भारत और विदेशों में उनकी सार्वजनिक बातचीत से हो रही है. वीडियो में पार्टी इस बात पर जोर देते नजर आ रही है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार, विपक्ष के विरोध के बावजूद वादों को पूरा करने में सफल रही है. ‘घमंडिया’ का भी जिक्र इसमें है, जिसे भगवा पार्टी ने इंडिया ब्लॉक के लिए इस्तेमाल किया है. बीजेपी की ओर से मैसेज दिया गया है कि मोदी केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं. रामजी आशीर्वाद देंगे और मोदी फिर आएंगे…नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. पार्टी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उक्त बातें कही.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में गहब का उत्साह

यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन पहले तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी दी. इसके बाद से कार्यकर्ताओं में उत्साह और बढ़ गया है. पार्टी रणनीतिकारों को 2024 के लोकसभा चुनावों में बड़े अंतर से जीत का भरोसा है. कुछ दिन पहले दो दिवसीय बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने सुझाव दिया कि पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनावों में 37.4% की तुलना में लगभग 50% वोट शेयर का टारगेट रखना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version