Home Badi Khabar Photo Story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Photo Story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
Photo Story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Nagpur: Commuters stand at one side of a road after it was flooded due to heavry rains, in Nagpur, Saturday, Sept. 23, 2023. (PTI Photo)(PTI09_23_2023_000166A)
Photo story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 9

देश के 18 राज्यों में मानसून सक्रिय हो गये हैं. दिल्ली, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र के नागपुर का है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है.

Photo story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 10

लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. घर, बाजार, स्कूल-कॉलेज में पानी घुस गया. सड़कों में पानी भर गया है. नावें चल रही है. बस डीपो में खड़ी बसें भी डूब गयी हैं. नागपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात एक बजे से लेकर शनिवार सुबह पांच बजे तक करीब 106 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

Photo story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 11

महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण तबाही मची है. नागपुर में बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई इलाकों में आज यानी रविवार को भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Photo story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 12

नागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण एक महिला सहित चार लोगों की मौत की खबर है. भारी बारिश की वजह से नागपुर के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आ गई है, जिसके बाद एक विद्यालय के 70 छात्रों सहित 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

Photo story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 13

महाराष्ट्र के नागपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से हालात बेकाबू हो गये हैं. वहीं, बारिश और बाढ़ के काऱण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. कई पेड़ गाड़ियों के ऊपर गिर गये हैं. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

Photo story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 14

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को बताया कि भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गयी है. बाढ़ में फंसे सुनने और बोलने में अक्षम 70 छात्रों सहित 400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल रही है. सेना की दो कंपनी अंबाझरी इलाके में तैनात है.

Photo story: बिहार से नागपुर तक पानी-पानी, भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 15

दिल्ली, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि देश के 18 राज्यों में मानसून सक्रिय है. जिन राज्यों में मानसून सक्रिय हुआ है उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश समेत देश के 18 राज्य सक्रिय है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version