UCC: ‘हमें विपक्षी दलों का भी समर्थन मिलेगा’, समान नागरिक संहिता पर पीयूष गोयल का बयान

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता में होगी. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है राज्यसभा में हमें UCC क्रॉस पार्टी समर्थन मिल सकता है. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि कांग्रेस और उनके नेता बौखला गए हैं. समय की मांग है सभी लोगों को एकजुट और सम्मिलित कर एक क़ानून बनाया जाए.

By Abhishek Anand | July 2, 2023 1:17 PM
an image

केंद्र सरकार UCC बिल को संसद के मानसून सत्र में पेश कर सकती है. जिसे लेकर तीन जुलाई को संसदीय स्थायी समिति की एक बैठक भी बुलाई गई है. ये बैठक भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता में होगी. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है राज्यसभा में हमें UCC क्रॉस पार्टी समर्थन मिल सकता है.

हमें क्रास पार्टी समर्थन भी मिलेगा- पीयूष गोयल 

पीयूष गोयल ने कहा, हमारे पास बहुमत है. मुझे लगता है कि अन्य पार्टी के कई ऐसे नेता हैं जो चाहते हैं कि देश को जोड़ना चाहिए. मुझे लगता है कि कई पार्टी भाजपा का समान नागरिक संहिता पर समर्थन करेंगी. मुझे लगता है कि इसके लिए हमें क्रास पार्टी समर्थन भी मिलेगा.


कांग्रेस और उनके नेता बौखला गए हैं- पीयूष गोयल 

उन्होंने कहा मुझे लगता है कि कांग्रेस और उनके नेता बौखला गए हैं. समय की मांग है सभी लोगों को एकजुट और सम्मिलित कर एक क़ानून बनाया जाए. यह बात संविधान निर्माताओं ने भी 70 साल पहले कही थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी 5 बार अलग-अलग फैसले सुनाते हुए UCC लाने की बात कही थी.

बेमौसम बारिश की वजह से टमाटर के दाम बढ़े- पीयूष गोयल 

वहीं टमाटर के बढ़ते दाम पर उन्होंने कहा, टमाटर एक मात्र वस्तु है जिसके दाम हफ्ते भर में बढ़े हैं. हम सब जानते हैं कि बेमौसम बारिश की वजह से टमाटर के दाम बढ़े हैं और जैसे ही हिमाचल और कर्नाटक से टमाटर आने शुरू होंगे उसके बाद दाम सही हो जाएंगे. आलू, प्याज के दाम नियंत्रण में हैं. अगर हम पिछले वर्ष की तुलना में देंखें तो टमाटर के दाम उतने ही हैं जितने पिछले वर्ष इस समय थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version