Video: AAP सरकार हटते ही दिल्ली में केंद्र की सबसे बड़ी योजना को मिली एंट्री, आयुष्मान योजना लागू

PM JAY Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में शनिवार से केंद्र की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) को लागू कर दिया गया. इसके लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही, दिल्ली इस स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया. पश्चिम बंगाल अब एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने इस योजना को लागू नहीं किया है.

By ArbindKumar Mishra | April 5, 2025 9:34 PM

PM JAY Ayushman Bharat Yojana: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह की मौजूदगी में पीएम जय आयुष्मान भारत योजना पर दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए. समझौते पर हस्ताक्षर के बाद योजना के तहत लाभार्थियों को नामांकित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा.

6.5 लाख परिवार या 30 लाख लोग लाभान्वित होंगे: नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य कवरेज योजना है। यह एक ‘आश्वासन योजना’ है… यह पहली योजना है जो सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना और व्यवसाय के माध्यम से गरीबों को कवर करती है… स्वास्थ्य उपचार खर्च का औसत हिस्सा जो 2014 में 62% था, अब घटकर 38% हो गया है… आज हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन से लगभग 6.5 लाख परिवार या 30 लाख लोग लाभान्वित होंगे.”

क्या है आयुष्मान योजना?

आयुष्मान भारत योजना 1,961 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए मुफ्त और ‘कैशलेस’ उपचार प्रदान करती है, जिसमें दवाओं, नैदानिक ​​सेवाओं, अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू देखभाल, सर्जरी और अन्य लागत शामिल हैं.

दिल्ली की जनता को क्या होगा लाभ?

आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली में पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवर मिलेगा, जिसमें से पांच लाख रुपये केंद्र और शेष पांच लाख रुपये दिल्ली सरकार प्रदान करेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार शीर्ष निकाय है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version