PM Modi: ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से हुए सम्मानित

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया. पीएम मोदी को ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से सम्मानित किया है.

By Pritish Sahay | July 9, 2025 8:01 AM
an image

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक प्रतिष्ठा में और इजाफा हो गया है. मंगलवार को उन्हें ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. ब्राजील ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से सम्मानित किया है. पीएम मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने यह सम्मान प्रदान किया. सम्मान को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी के शासन काल में भारत और ब्राजील के संबंध काफी प्रगाढ़ हुए हैं. उनके द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और भारत-ब्राजील सहयोग को बढ़ाने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है.

पीएम मोदी को 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लूला के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा ‘‘आज राष्ट्रपति द्वारा ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना न केवल मेरे लिए, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए भी अत्यंत गर्व और भावना का क्षण है.’’ उन्होंने कहा ‘‘मैं राष्ट्रपति लूला, ब्राजील सरकार और ब्राजील की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. ’ मई 2014 में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से किसी विदेशी सरकार द्वारा उन्हें दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.

आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ब्राजील कहा कि भारत और ब्राजील आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों का कड़ा विरोध करते हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान और उसके सदाबहार मित्र चीन की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि आतंकवाद पर दोहरे मानदंड के लिए कोई जगह नहीं है. पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा “आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने और इसे लेकर दोहरा मानदंड न अपनाये जाने की नीति को लेकर हमारी सोच एक जैसी है.’’ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति लूला की एकजुटता और समर्थन के लिए उनका आभार भी जताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version