PM Modi: बंगाल को पीएम मोदी ने दी करोड़ों की सौगात, कहा- दुर्गापुर देश की जनशक्ति का केंद्र

PM Modi: दुर्गापुर में पीएम मोदी ने कहा कि "आज दुर्गापुर और रघुनाथपुर के कारखानों को नई तकनीक से लैस किया जा रहा है. इनमें 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. मैं इन परियोजनाओं के पूरा होने पर पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं. हम 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि एक इस्पात नगरी होने के नाते, दुर्गापुर भारत की जनशक्ति का केंद्र भी है.

By Pritish Sahay | July 18, 2025 9:11 PM
an image

PM Modi: शुक्रवार (18 जुलाई) को अपनी तूफानी दौरे के दूसरे चरण में पीएम मोदी ने दुर्गापुर में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे, परिवहन और औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इससे पहले उन्होंने बिहार के मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपये मूल्य की विकास परियोजनाओं की बिहारवासियों को सौगात दी. दुर्गापुर में पीएम मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है, बुनियादी ढांचा इसका प्रमुख पहलू है. उन्होंने कहा कि एक इस्पात नगरी होने के नाते, दुर्गापुर भारत की जनशक्ति का केंद्र भी है. दुर्गापुर का देश के विकास में अहम भूमिका है. इन विकास परियोजनाओं से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

विकसित भारत के संकल्प पर कर रहे हैं काम- पीएम मोदी

दुर्गापुर में पीएम मोदी ने कहा कि “आज दुर्गापुर और रघुनाथपुर के कारखानों को नई तकनीक से लैस किया जा रहा है. इनमें 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. मैं इन परियोजनाओं के पूरा होने पर पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं. हम 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि युवाओं को अब दूसरे राज्यों में नौकरी ढूंढने के लिए बंगाल से पलायन करना पड़ रहा. बंगाल कभी विकास का केंद्र था, आज स्थिति बिल्कुल अलग है.

टीएमसी पर जोरदार हमला

पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “जब टीएमसी सरकार सत्ता से हटाई जाएगी, तभी पश्चिम बंगाल में असली विकास होगा.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “पश्चिम बंगाल की बदहाली को बदला जा सकता है. भाजपा सरकार बनने के बाद पश्चिम बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन जाएगा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version