‘एक तारीख एक घंटा एक साथ आएं सभी’ आज देशभर में स्वच्छता दिवस कार्यक्रम, पीएम मोदी ने की यह अपील

1 अक्टूबर को पूरे देश में स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. पीएम मोदी ने स्वच्छता दिवस पर देश की जनता से एक घंटे श्रमदान करने की अपील की है. पीएम ने कल यानी रविवार (एक अक्टूबर) को सुबह 10 बजे लोगों से मिलकर एक घंटे के लिए श्रमदान करने को कहा है.

By Agency | September 30, 2023 12:59 PM
feature

एक अक्टूबर को देश में स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा, जिसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे, हमें एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आना है. स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है. एक स्वच्छ भविष्य की शुरुआत करने के लिए इस महान प्रयास में शामिल हों. यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर शुरू किया जाएगा. राष्ट्रपिता ने जीवन भर स्वच्छता पर जोर दिया था.

पीएम मोदी ने की देशवासियों से अपील
पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वच्छता को लेकर अपील की है. अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 105 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि 1 अक्टूबर यानी रविवार की सुबह स्वच्छता पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्हें पूरे भारत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी देशवासी इस कार्यक्रम से समय निकालकर जरूर जुड़ें. उन्होंने लोगों से इस अभियान को कामयाब बनाने की भी अपील की. पीएम मोदी ने अपने खास संदेश में कहा कि आह आप अपनी गली, पड़ोस, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता मिशन में हिस्सा ले सकते हैं. इस कार्यक्रम का नाम एक तारीख.. एक घंटा.. एक साथ रखा गया है.  

स्वच्छता अभियान के तहत 6.4 लाख से अधिक स्थलों का चयन
इधर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद एक अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत देश भर में 6.4 लाख से अधिक स्थलों का चयन किया गया है. पुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेगा ड्राइव का उद्देश्य कचरा संवेदनशील बिंदुओं, रेलवे ट्रैक और स्टेशन, हवाई अड्डों तथा आसपास के क्षेत्रों, जल निकायों, घाटों, झुग्गियों, बाजारों, पूजा स्थलों और पर्यटन स्थलों को साफ करना है. स्वच्छता कार्यक्रमों को सुविधाजनक बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों, कस्बों, ग्राम पंचायतों, विभिन्न मंत्रालयों ने स्वच्छता ही सेवा नागरिक पोर्टल पर स्वच्छता श्रमदान के लिए कार्यक्रम जोड़े हैं. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, नागरिक इस विशेष रूप से डिजाइन किए गए आईटी प्लेटफॉर्म पर अपने निकटतम स्वच्छता कार्यक्रमों को देख सकते हैं और भाग लेने के लिए इसमें शामिल हो सकते हैं.

सेल्फी लेकर पोर्टल में अपलोड करने का विकल्प
स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर नागरिक स्वच्छता के लिए श्रमदान करने वाले लोग कार्य के दौरान तस्वीरें खींच कर उसे पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं.  इसमें कहा गया है कि पोर्टल में नागरिकों, प्रभावशाली लोगों को आंदोलन में शामिल होने और स्वच्छता राजदूत बनकर लोगों के आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने कहा कि बड़ी संख्या में निवासी कल्याण संघ लगभग एक लाख आवासीय क्षेत्रों में श्रमदान के लिए आगे आए हैं, जबकि ग्रामीण समुदाय देश भर में लगभग 35000 आंगनवाड़ी केंद्रों को अपनाने के लिए आगे आए हैं. 

Also Read: पीएम मोदी ने ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम का किया उद्घाटन, कहा- 25 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में आया बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version