PM Modi Canada Visit : भारत और कनाडा के रिश्ते सुधरेंगे? पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मार्क कार्नी तैयार

PM Modi Canada Visit : साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह दौरा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए साझेदार देशों का आभार व्यक्त करने का मौका है.

By Amitabh Kumar | June 15, 2025 11:52 AM
an image

PM Modi Canada Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के दौरे पर रवाना हो चुके हैं. पीएम के कनाडा का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. रवानगी से पहले पीएम मोदी ने कहा कि कनाडा में होने वाला जी-7 शिखर सम्मेलन वैश्विक मुद्दों और ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर विचार साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच है. ‘ग्लोबल साउथ’ शब्द आर्थिक रूप से कम विकसित देशों के लिए प्रयोग होता है. अपनी तीन देशों की यात्रा से पहले मोदी ने कहा कि वह कनाडा के कनानास्किस में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में भागीदार देशों के नेताओं से चर्चा को लेकर उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया

जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के भाग लेने को लेकर कनाडा में रहने वाले पत्रकार हरप्रीत सिंह का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा, “दुनिया एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है. जी-7 की बैठक विश्व नेताओं के लिए विचार-विमर्श करने और शांति पाने के लिए समाधान निकालने का एक शानदार अवसर होगा. हमारे प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया है, जो एक स्वागत योग्य कदम है. पिछले कुछ वर्षों में भारत और कनाडा के बीच कुछ मुद्दे रहे हैं, और मुझे उम्मीद है कि इस बैठक के दौरान, सब कुछ सुलझा लिया जाएगा. दोनों देश एक नया रास्ता चुनेगा, जिससे दोनों देश विकसित और समृद्ध होंगे. हमें व्यापार, टेक्नोलॉजी और निवेश में बेहतर संबंध बनाने की आवश्यकता है. भारत और कनाडा दोनों इससे समृद्ध हो सकते हैं.”

भारत कनाडा संगठन (आईसीओ), मॉन्ट्रियल के उपाध्यक्ष हरजीत सिंह संधू ने कहा, “हम पीएम मोदी का कनाडा में हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आपके आगमन से भारत और कनाडा के बीच संबंध और अधिक मजबूत तथा समृद्ध होंगे.”

दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा कि तीन देशों की यह यात्रा, सीमापार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को लगातार समर्थन देने के लिए साझेदार देशों को धन्यवाद देने तथा आतंकवाद से निपटने के लिए दुनियाभर के देशों को एकजुट करने का भी अवसर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version