PM Modi: लालू यादव के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- पूरा देश मेरा परिवार, BJP नेताओं ने X पर बदला नाम

PM Modi: पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान पर जोरदार पलटवार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझपर परिवार को लेकर निशाना साधा गया है. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश मेरा परिवार है.

By Pritish Sahay | March 5, 2024 7:29 AM
an image

PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान पर जोरदार पलटवार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझपर परिवार को लेकर निशाना साधा गया है. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश मेरा परिवार है. वहीं पीएम मोदी के इस बयान के बाद कई बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर अपने नाम के साथ पीएम मोदी का परिवार लिख दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख दिया है. 

परिवारवादी पार्टियों पर पीएम मोदी ने किया हमला

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परिवारवादी पार्टियों पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी कहा कि उनके चेहरे अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन झूठ और लूट का उनका चरित्र एक  समान है. सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका जीवन एक खुली किताब की तरह है और उन्होंने खुद को जन कल्याण के लिए एक सेवक के रूप में समर्पित कर दिया है. पीएम मोदी ने बीआरएस पर हमला करते हुए कहा कि टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति), बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) बन गई, लेकिन इससे तेलंगाना के लिए कुछ भी नहीं बदला. उन्होंने दावा किया कि अब कांग्रेस इस क्षेत्रीय दल की जगह पर सत्ता में आई है लेकिन कुछ नहीं होने वाला है.

विकसित बनेगा भारत- पीएम मोदी

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते 15 दिनों में देश में कई विकास के काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत को और मजबूत कर विकसित भारत बनाएगा. प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि विकसित भारत के लिए कार्य योजना के बारे में रविवार को नई दिल्ली में उन्होंने अपने सभी मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की थी. भाषा इनपुट से साभार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version